पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के निशाने पर हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बाद कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अंग्रेजी बोलने न आने के कारण बाबर पाकिस्तान का बड़ा ब्रांड नहीं बन पा रहे हैं। इससे पहले शोएब ने शाहीन अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान नहीं छोड़ना था। उन्होंने कहा था कि अगर वह होते तो पाकिस्तान के लिए मर जाते।

अब शोएब अख्तर ने बाबर आजम को उनकी कम्युनिकेशन स्किल की वजह से निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना एक बात है और मीडिया को संभालना दूसरी बात, अगर बाबर बोल नहीं सकते तो वह खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तान के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शोएब ने कहा, ” अभी आप देख लें, कोई कैरेक्टर नहीं टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वह प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट खेलना एक बात है और मीडिया को संभालना दूसरी बात। यदि आप बोल नहीं सकते, तो मुझे खेद है, लेकिन आप टीवी पर खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे।”

शोएब अख्तर ने क्या कहा?

शोएब अख्तर ने आगे कहा, ” “मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वह पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाए? क्योंकि वह बोल नहीं सकते। क्या कोई और क्रिकेटर है जो अच्छा बोल सकता है? सारे विज्ञापन सिर्फ मुझे, शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम को ही क्यों मिलते हैं? कारण यह है कि हम इसे नौकरी के रूप में लेते हैं।”

पहले भी हो चुकी है बाबर आजम की आलोचना

बाबर आजम को पहले भी अपने कम्युनिकेशन स्किल के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। 2020 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे उनके अंग्रेजी स्पिकिंग स्किल के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह अपने इसको बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, ” मैं एक क्रिकेटर हूं; मेरा काम क्रिकेट खेलना है। मैं कोई ‘गोरा’ नहीं हूं, जो अच्छी अंग्रेजी जानता हो। हां, मैं इस पर काम कर रहा हूं, लेकिन आप इन चीजों को समय के साथ सीखते हैं। आप इसे अचानक नहीं सीख सकते।”