इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रोमो जारी किया और इसके जारी होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईसीसी पर भड़क गए। वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन का आयोजन भारत में 5 अक्टूर से 13 नवंबर तक किया जाएगा। आईसीसी ने इस इवेंट को प्रमोट करने के लिए पिछले सप्ताह वीडियो जारी किया और इसके लिए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया। इस क्लिप को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को यह वीडियो नहीं भा रहा है।
आईसीसी पर भड़के शोएब अख्तर
इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी पर अपनी नाराजगी जाहिर जाहिर करते हुए आईसीसी पर बरसते नजर आए साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान बाबर आजम को नहीं दिखाए जाने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। आईसीसी ने जो वीडियो जारी किया है उसमें पिछले वर्ल्ड कप और इससे जुड़ी कुछ बेहतरीन यादों को दिखाया गया है। आईसीसी के इस वीडियो को लेकर शोएब अख्तर ने ट्वीट किया और लिखा कि किसने सोचा कि वर्ल्ड कप प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम के बिना कंप्लीट हो पाएगा। यह एक मजाक की तरह है और अब थोड़ा बड़ा होने का वक्त आ गया है।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप को पाकिस्तान ने पहली बार साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में जीता था और उसके बाद से यह टीम दूसरी बार इसे जीतने का सपना देख रही है। जहां तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है तो अब तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ कभी नहीं जीत पाई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान के साथ 15 अक्टूबर को अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार कुल 10 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं और लीग मैच में सभी टीमों को सभी टीमों के खिलाफ मैच खेलने हैं। भारतीय टीम दो बार इस खिताब को जीत चुकी है और उसके पास तीसरी बार इस खिताब को जीतने का मौका है साथ ही भारत पहली बार इस वर्ल्ड कप का आयोजन बिना किसी दूसरे देश की मदद से कर रहा है और सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे।