कोरोनावायरस के कारण दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। भारत में लॉकडाउन 3 मई तक है। इस दौरान कई खेलों के टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ रहे हैं। वे लगातार वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों मे शिखर धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेटे जोरावर के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
वीडियो में धवन और जोरावर क्वारंटीन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। धवन बल्लेबाजी कर रहे हैं तो जोरावर गेंदबाजी। शिखर ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा है- क्वारंटीन प्रीमियर लीग का सबसे ग्रिपिंग मूमेंट… धवन वर्सेज धवन। जोरावर की पहली कुछ गेंदों को धवन आसानी खेल जाते हैं। बेहतरीन शॉट भी लगाते हैं। वे धीरे-धीरे शतक के नजदीक पहुंच जाते हैं। बल्लेबाजी के दौरान एक बार आधी क्रीज पर आकर जमीन पर बैट टच करके जोरावर को आंख दिखाते हैं। इसके बाद उनका बेटा गुस्से में आ गया। उसने एक बेहतरीन गेंद पर धवन को बोल्ड कर दिया। वे 99 रन पर आउट हो गए।
कुच दिनों पहले धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वे जोरावर को होमवर्क बनाने में मदद कर रहे थे। जोरावर को ड्राइंग (Drawing) का टास्क मिला था। फोटो में धवन जोरावर के ड्राइंग के होमवर्क को करते दिख रहे हैं। शिखर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘बैटिंग में जितना फोकस लगाता पड़ता है, उससे 10 गुना ज्यादा फोकस इसकी ड्राइंग बनाने में लग गया, दिमाग की नसें बाहर निकल आईं।’
धवन के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से कुल 34 टेस्ट मैच, 136 वनडे इंटरनेशनल और 61 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 2315 टेस्ट, 5688 वनडे इंटरनेशनल और 1588 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। धवन को ‘गब्बर’ के नाम से जाना जाता है। कोरोनावायरस के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के तीन वनडे की सीरीज को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन टाल दिया गया है।