शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर बुधवार 6 नवंबर 2024 को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच खेला गया। इसके साथ ही शारजाह क्रिकेट स्टेडियम 300 पुरुष मैच की मेजबानी करने वाला दुनिया का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल बन गया। बुधवार के मैच से पहले संयुक्त अरब अमीरात के इस ऐतिहासिक स्टेडियम पर 252 वनडे, 38 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेले जा चुके थे। श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1984 में एशिया कप वनडे के रूप में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पहला मैच खेला था।

1990 के दशक में कई यादगार टूर्नामेंट्स की मेजबानी करने वाले इस स्टेडियम में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सात वनडे शतक लगाए हैं, जिसमें 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ हमला भी शामिल है। सचिन तेंदुलकर के सात शतकों की बराबरी केवल पाकिस्तान के सईद अनवर ही कर पाए हैं।

ये है 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी करने वाले मैदानों की सूची

मैदानकब से कब तककुल मैचटेस्ट मैचवनडे इंटरनेशनलटी20 इंटरनेशनल
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह, यूएई1984-2024300925338
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया1882-202429111216118
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया1877-202428711615219
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे, जिम्बाब्वे1992-20242673918246
लॉर्ड्स, लंदन, इंग्लैंड1884-20242271477010
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका2006-20242112812063
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, खेतारामा, कोलंबो1986-2024207915147
केनिंग्टन ओवल, लंदन1880-20242001077617

इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियों को याद करने के लिए साल 2023 में उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड का नाम बदलकर ‘सचिन तेंदुलकर स्टैंड’ किया गया था।

यदि ओवरऑल बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैदान पर आयोजित लगभग 50 प्रतिशत मुकाबलों में हिस्सा लिया है। पाकिस्तान ने इस मैदान पर 144 मुकाबलों में से 93 में जीत हासिल की है। श्रीलंका ने इस मैदान पर 87 में से 32 मैच जीते हैं। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर है।

भारत तीसरे नंबर पर है। भारत ने इस मैदान पर अब तक 72 मैच खेले हैं, जिसमें 35 में जीत हासिल की है। भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2000 में खेला था। बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड इस मैदान पर अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर किन टीमों ने खेले कितने मैच?

टीमेंकब से कब तकमैचजीतेहारेटाईड्रॉबेनतीजाहार/जीतऔसतपारियांउच्चतम स्कोरन्यूनतम स्कोर
पाकिस्तान1984-202314493482101.93731.4815349353
अफगानिस्तान2010-20245435180001.94425.435433358
भारत1984-20007235370000.94529.237230554
श्रीलंका1984-20228732522100.61525.538942855
वेस्टइंडीज1985-20234724230001.04329.0250366117
ऑस्ट्रेलिया1985-2019261880002.2536.4526444139
साउथ अफ्रीका1996-2024171340003.2534.0617314101
न्यूजीलैंड1986-20213411221000.525.933469064
इंग्लैंड1985-202118981001.12525.7319306132
जिम्बाब्वे1993-2018379280000.32122.443733382
आयरलैंड2017-20249360000.519.71927598
यूएई1994-202411380000.37525.7611348145
केन्या2003-20139270000.28514.83922556
नीदरलैंड्स2012-2021422000123.82425644
यूएसए2019-201922000032.532282
कनाडा2010-20133120000.524.623288125
नामीबिया2021-20224130000.33331.424305
नेपाल2022-2022110000261208
ओमान2022-2022110000921276
बांग्लादेश1990-2024908000020.848177126
हॉन्गकॉन्ग2022-202210100003.813838
पापुआ न्यू गिनी2022-2022202000023.752204
स्कॉटलैंड2013-2021808000020.64825960