Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टेस्ट टीम अभी चार दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मैच में इंडिया ए के लिए पहले सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली और उसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया और शतक लगा दिया। शार्दुल को उनकी इस नाबाद शतकीय पारी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में काफी मदद मिलेगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
शार्दुल ठाकुर ने खेली नाबाद 122 रन की पारी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इंडिया ए के लिए इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर से पहले इस मैच में सरफराज खान ने भी कमाल की पारी खेली थी और वो 101 रन पर रिटायर आउट हुए थे। सरफराज ने इससे पहले भी इंडिया ए के लिए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी और उन्होंने अपने इस फॉर्म को इंट्रा स्क्वाड मैच में भी जारी रखा। उन्होंने 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था और अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 15 चौके लगाए थे।
इस मैच में इंडिया ए के लिए ओपन करने आए ऋतुराज गायकवाड़ डक पर आउट हो गए जबकि टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 रन बनाए। साई सुदर्शन को इस मैच में दो बार बैटिंग करने का मौका दिया गया और पहले तो वो डक पर आउट हो गए, लेकिन फिर उन्होंने 38 रन की पारी खेली थी। इंडिया ए के लिए खेल रहे इशान किशन ने भी अच्छा दम दिखाया और उन्होंने 45 रन बनाए थे। वहीं इससे पहले इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल साथ ही रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए थे।