MI vs LSG, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जबकि उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव को जगह दी गई। इस सीजन में मयंक यादव लखनऊ की तरफ से पहला मैच खेलने उतरे। वहीं मुंबई की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी गई।

इस मैच में पंत ने टॉस जीता और फिर मुंबई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। दिन के मैच में आप सरफेस का उपयोग करना चाहते हैं। हम अभी अच्छी स्थिति में हैं और अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम हर मैच को पहला मैच मानकर चल रहे हैं। हमने इस मैच के लिए एक बदलाव किया। शार्दुल ठाकुर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं जबकि उनकी जगह मयंक यादव को मौका दिया गया है।

इस मैच के लिए मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया। बुमराह को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुंबई ने रखा। शायद उनके वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से मुंबई ने ये कदम उठाया।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।

लखनऊ ने एक तो मुंबई ने किए दो बदलाव

इस मैच के लिए लखनऊ ने एक बदलाव किया। शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है और मयंक यादव को टीम में शामिल किया गया। मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मिचेल सैंटनर की जगह टीम मेंं कर्ण शर्मा को लाया गया जबकि कार्बिन बॉस ने डेब्यू किया। विग्नेश पुथुर को इस मैच के लिए अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई।