Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए वेस्ट जोन टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसका फैसला जोनल सेलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को लिया। इस टीम में शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है वो टीम काफी मजबूत दिख रही है।

श्रेयस नहीं शार्दुल को बनाया गया कप्तान

वेस्ट जोन की टीम में इस सीजन के लिए यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि वेस्ट जोन की टीम में श्रेयस भी हैं, लेकिन चयन समिति ने शार्दुल ठाकुर को कप्तानी सौंपी। वैसे श्रेयस अय्यर को कप्तान नहीं बनाने का कारण ये था कि चयन समिति को लगा कि उन्हें 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है जबकि दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से बेंगलुरू में होगी।

दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ साल से मुंबई टीम की रणजी में सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वो बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान करते हैं। पिछले दो सीजन में जहां मुंबई को निचले क्रम पर रन के लिए जूझना पड़ा है वहां शार्दुल ने तनुष कोटियान और शम्स मुलानी के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई है।

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता जताई थी। अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट खेले हैं और एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे लंबे प्रारूप का कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि वो इस साल की शुरुआत में दुबई में 50 ओवरों की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा थे।

दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।