अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी ही राष्ट्रीय टीम की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, शाकिब का मानना है कि टी20 विश्व कप की बेहतर तैयारी के लिए बांग्लादेश को अपना अंतरराष्ट्रीय और घरेलू शेड्यूल अलग-अलग तरीके से तैयार करना चाहिए था। शाकिब को लगता है कि इस मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेश की तैयारी आदर्श नहीं है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने वाली है। यह सीरीज 3 मई से शुरू होगी।
क्या कहा शाकिब अल हसन ने?
पांच टी20 मैचों की इस सीरीज से पहले शाकिब अल हसन ने कहा है कि 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारी तैयारी ज्यादा अच्छी नहीं है क्योंकि हमें इस टूर्नामेंट से पहले टॉप की टीमों के साथ खेलना चाहिए था। शाकिब ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर हम जिम्बाब्वे और अमेरिका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोचेंगे तो यह गलत होगा। हम वर्ल्ड कप से पहले जितना बेहतर टीम के साथ खेलते तो उतना हमारे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ती।”
2022 में अच्छा रहा था प्रदर्शन- शाकिब
बता दें कि 2022 में टी20 विश्व कप के आखिरी संस्करण से पहले बांग्लादेश ने अपनी तैयारी के तहत त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का सामना किया था, लेकिन इस बार बांग्लादेश को सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश कई बड़े उलटफेर कर चुकी है। शाकिब ने अगले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की उम्मीदों पर बात करते हुए कहा कि 2022 में हमारा प्रदर्शन अच्छा था, कोई नहीं कहेगा कि हमने बुरा प्रदर्शन किया था। शाकिब ने कहा कि हमें टूर्नामेंट में पहले राउंड के तीन मैच जीतने ही होंगे।
अमेरिका के खिलाफ शुरुआत करेगा बांग्लादेश
बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगा। शाकिब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज पर बात करते हुए कहा कि अगर हम जिम्बाब्वे और अमेरिका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को ध्यान में रखकर विश्व कप के बारे में सोचेंगे तो यह गलत होगा। विश्व कप अलग जगह खेला जाएगा। उस टूर्नामेंट से पहले हम जितना दबाव झेल लेते उतना अच्छा होता।