बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान बिजनैस की दुनिया में भी फैले हुए हैं। वे अपने कारोबार का विस्तार करने में जुटे हुए हैं। उनका अपना प्रॉडक्शन हाउस है। खेल में उन्होंने निवेश कर रखा है। शाहरुख इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबैगो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) के पहले से ही मालिक हैं। ताजा खबर आ रही है कि वे इंग्लैंड की एक क्रिकेट टीम को खरीदने की सोच रहे हैं।

खबरों की मानें तो केकेआर के मालिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस संभावना से सीधे इनकार नहीं किया है। उनके मुताबिक, उनकी टीम ईसीबी की फ्रेंचाइजी लीग ‘द हंड्रेड’ में निवेश की संभावना पर विचार कर रही है। इस लीग को कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है।

ब्रिटिश अखबार ‘द टेलिग्राफ’ ने मैसूर के हवाले से कहा था कि वे ‘द हंड्रेड’ में निवेश की संभावना पर विचार करेंगे। हालांकि, मैसूर ने बताया, ‘मुझे पता है कि यह खबर चल रही है। मैंने सिर्फ इतना कहा है कि अगर हमसे संपर्क किया जाएगा तो हम इस लीग में निवेश की संभावना पर गौर करेंगे।’

शाहरुख खान की टीम केकेआर दो बार आईपीएल जीत चुकी है। केकेआर ने 2015 में सीपीएल की फ्रैंचाइजी टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील खरीदी थी। इसका अब नाम बदलकर त्रिनबैगो नाइटराइडर्स हो गया है। मैसूर ने कहा, ‘हम आईपीएल में सबसे बड़े और क्रिकेट में इकलौते वैश्विक ब्रांड हैं। इसी कारण दुनिया भर में क्रिकेट लीग हमसे जुड़ना चाहती हैं।’

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द : ईसीबी ने ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के पहले सत्र में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं। कोरोनावायरस के कारण अब यह टूर्नामेंट अगले साल होगा। लीग में 8 टीमें हैं। हर टीम 100 गेंद के इस नए फॉर्मेट में एकदूसरे से मैच खेलेगी। मुकाबले 17 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खेले जाने थे।

पुरुष वर्ग में टीमों ने अपने खिलाड़ी भी अक्टूबर में ड्राफ्ट के जरिये चुन लिए थे, जबकि महिला टीमों का चयन अभी नहीं हुआ था। ईसीबी के बयान के हवाले से बीबीसी ने कहा, ‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी खिलाड़ियों के करार रद्द कर दिए गए हैं। खिलाड़ियों को इस पत्र के जरिए सूचना दी गई है। हम अगले साल के लांच के लिए विभिन्न विकल्पों पर पीसीए के संपर्क में रहेंगे।’