पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली अंतरिम चयन समिति शुरुआत में बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाना चाहती थी। हालांकि बाद में चयन समिति ने अपने इस फैसले को बदला और बाबर आजम को ही कप्तान बनाए रखा। आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अंतरिम चयन समिति की जिम्मेदारी इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से संभाली थी और इस सीरीज के बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया। पुरानी अंतरिम चयन समिति में बाबर आजम के अलावा अब्दुल रज्जाक, इफ्तिकार अंजुम और हारून राशिद थे।

शाहिद अफरीदी को इस जिम्मेदारी के मिलने से कुछ महीने पहले ही नजम सेठी ने भी पीसीबी चीफ का पद संभाला था। वाहिद खान के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए नजम सेठी ने कहा, “जब हमने कार्यभार संभाला तो हमने एक अंतरिम चयन समिति बनाई। सेलेक्टर्स के बोर्ड में आने से पहले उन्होंने हमसे कहा कि टीम में कुछ बदलाव करने होंगे और बाबर आजम को कप्तान के रूप में बदलने का वक्त आ गया है।”

नजम सेठी ने आगे कहा कि मैं बार-बार यही कहता हूं कि इस तरह के फैसले मैं खुद नहीं लेता बल्कि मुझे उन लोगों से सलाह लेनी होती है। सेठी ने आगे कहा कि जब वह लोग अंतरिम चयन समिति का हिस्स बन गए तो उन्होंने अपने फैसले को बदल लिया और कहा कि बाबर को कप्तान के रूप में बदलने की जरूरत नहीं है, मैंने भी उनसे कहा कि आप अपना फैसला बदलने के पूरे हकदार हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह समिति की बैठकों के लिए समय नहीं होना बताया था। अफरीदी के इस्तीफे के बाद हारून राशिद को पीसीबी की राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

पीसीबी चीफ नजम सेठी ने इंटरव्यू में बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा है कि वो तब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहेंगे, जब तक वो मैच जिताते रहेंगे। सेठी ने कहा, “जब तक बाबर एक सफल बल्लेबाज और एक सफल कप्तान हैं तब तक वो कप्तानी करते रहेंगे। यदि आप सीरीज पर सीरीज हारेंगे और लोग आपकी कप्तानी पर सवाल उठाएंगे तो आपकी जगह कोई और ले लेगा। बता दें कि पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बाबर की जगह शादाब खान कप्तान बने थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 अप्रैल से शुरू होने वाली सीरीज के लिए बाबर को ही कप्तान नियुक्त किया गया है।