पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान टी 20 विश्व कप मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को आउट करने के पीछे की एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया है। पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए 24 अक्टूबर 2021 को भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

शाहीन शाह अफरीदी (3/31) ने कप्तान बाबर आजम के फैसले को सही साबित करते हुए अपनी शुरुआती 7 गेंद में ही टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। शाहीन अफरीदी ने अपनी यॉर्कर-लेंथ डिलीवरी से रोहित शर्मा को गोल्डन डक किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में, केएल राहुल को बोल्ड कर दिया।

राहुल के विकेट के बारे में बोलते हुए शाहीन ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने उन्हें पवेलियन भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शाहीन ने ‘द टेलीग्राफ’ से बात करते हुए बताया, ‘मैंने शोएब से पूछा, क्या मैं फुलर गेंदबाजी कर सकता हूं?’

शाहीन ने बताया, ‘शोएब ने मुझसे कहा, शाहीन फुलर बॉलिंग मत करो, बस यहां लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश करो, ठीक है। मैंने उनसे कहा, हां। पहले ओवर में ज्यादा स्विंग नहीं, इसलिए मुझे गेंद डालने की कोशिश करने दीजिए।’

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक 22 साल से पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। शाहीन ने शोएब के लिए कहा, ‘उन्होंने अपने करियर के दौरान बहुत क्रिकेट खेली है। वह सब कुछ जानते हैं, क्योंकि वह हर परिस्थिति में खेलते हैं…।’

शाहीन ने कहा, ‘उनके पास अनुभव है, इसलिए मैंने उससे पूछा कि मैं राहुल को कौन सी गेंद फेंकूं।’ शाहीन ने बताया कि उन्होंने केएल राहुल को आउट करने के बाद शोएब मलिक को थैंक्यू बोला। शाहीन ने कहा, ‘मैंने शोएब से कहा- धन्यवाद, यह मेरा विकेट नहीं है, यह आपका विकेट है।’

पाकिस्तान के अनुशासित गेंदबाजी प्रयास में शाहीन ने सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने भारत को 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। बाद में बाबर आजम और उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने 13 गेंद शेष रहते बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने विश्व कप में अपने 13वें प्रयास में भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी।