एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले, दोनों टीमों के खिलाड़ी आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं। गुरुवार 25 अगस्त 2022 को विराट कोहली, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल ने शाहीन शाह अफरीदी से बातचीत की। शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं। विराट कोहली और शाहीन के बीच बातचीत के दौरान, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारत के प्रमुख बल्लेबाज से कहा कि वह चाहते हैं कि वह फिर से फॉर्म में लौटें।

विराट कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट (दिन-रात्रि) टेस्ट में शतक लगाया था। तब से वह अब तक किसी भी पारी में 3 अंकों तक नहीं पहुंच पाए हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज इस साल इंग्लैंड के खिलाफ बहु-प्रारूप सीरीज में एक भी अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। शाहीन और कोहली के बीच बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे सबसे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चोट के बारे में पूछा।

विराट कोहली: शाहीन क्या हाल हैं? कैसे हो? शाहीन: अभी बेहतर है इंशाअल्लाह। विराट: क्या हुआ? इसके बाद शाहीन ने क्या कहा यह सुनाई नहीं दिया। फिर विराट ने पूछा, टियर हो गया? शाहीन: आप ठीक हैं… आपके लिए दुआ कर रहे हैं वापस फॉर्म में आएं। विराट कोहली: थैंकयू (धन्यवाद)। शाहीन अफरीदी: देखना चाहते हैं वापस आपको फॉर्म में। विराट कोहली: कोशिश जारी है, फिर मिलते हैं। अपना ख्याल रखो। नीचे वीडियो में आप भी शाहीन शाह अफरीदी की विराट कोहली, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल से हुई बातचीत को सुन सकते हैं।

इसके बाद कोहली के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। शाहीन शाह अफरीदी और भारतीय बल्लेबाज ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद शाहीन अफरीदी को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से यह कहते हुए सुना गया, ‘मैच के लिए शुभकामनाएं, आऊंगा देखने।’

कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त 2022 को एशिया कप में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारतीय टीम की कोशिश पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली शर्मनाक हार का बदला लेने की होगी। वहीं, पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी फॉर्म बरकरार रखा चाहेगा।