Pakistan Team Announces For T20I Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है और इसके लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को शामिल नहीं किया गया है जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग का हिस्सा हैं। पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच तीनों मैच 7, 9 और 11 जनवरी 2026 को दाम्बुला में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान

इसके अलावा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया है। कमाल की बात ये है कि शादाब खान को बिग बैश लीग के इस सीजन में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे थे उनकी टीम में वापसी हुई। बाबर आजम जिन्होंने लगभग 40 की औसत से 4429 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 128.45 का है वो टीम में जगह बनाने मेंं सफल नहीं हो पाए। छोटे प्रारूप में बाबर का स्ट्राइक रेट उनके लिए बड़ी बाधा बन रहा है।

राहुल-हेड ओपनर, गिल-जडेजा शामिल, बुमराह-पंत आउट; इस दिग्गज ने चुनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।

इस टीम के कोच माइक हेसन ने एक इंटरव्यू में ये साफ किया था कि ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान की टी20 टीम में सिर्फ उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा होगा। हेसन ने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं कि T20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट जरूरी है, लेकिन आपको इसे रनों की संख्या को भी ध्यान में रखना होगा। टी20 क्रिकेट में हमारी रैंकिंग इतनी कम होने का एक बड़ा कारण है ये भी है कि बैटिंग के नजरिए से हमारे स्ट्राइक रेट उतने ज्यादा अच्छे नहीं हैं। हमने पिछली सीरीज में ज्यादा आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की थी जिसकी आज जरूरत है।

संजू-आयुष ओपनर, ऋतुराज नंबर 3; CSK की प्लेइंग इलेवन का AI ने IPL 2026 के लिए किया चयन

हेसन ने माना कि 30 साल के बाबर को स्कोरिंग रेट में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि वह इसमें सुधार करेंगे। बाबर उन कई खिलाड़ियों में से एक हैं जिनमें ये सुधार करने की काबिलियत है और मैं उनके साथ काम करने और उनकी मदद करने के लिए यहां हूं। पिछले एक महीने में उन्होंने कुछ अच्छे बदलाव किए हैं। यह सिर्फ 125 से 150 तक जाने की बात नहीं है यह इस बात को बढ़ाने की बात है कि आप क्या दे सकते हैं क्योंकि इसमें कोई शक नहीं कि हम अक्सर बल्ले से 30-40 रन पीछे रह जाते हैं। इसलिए हमें इसे हासिल करने का कोई तरीका ढूंढना होगा।