Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। हालांकि वो घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के जरिए टीम में वापसी के लिए पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। शमी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व लंबे अरसे से कर रहे हैं और बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने खुद को साबित भी किया है।

रोहित हैं व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे डेंजरस ओपनर

मोहम्मद शमी ने इंडिया टूडे के शो आपकी अदालत में अपने जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया और कई मजेदार किस्से भी शेयर किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे डेंजरस ओपनर बल्लेबाज कौन है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में की बेहतरीन ओपनर हुए हैं जिन्हें काफी खतरनाक माना जाता था जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सनत जयसूर्या, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडेन, सईद अनवर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन उन्होंने इन सबको खारिज करते हुए रोहित शर्मा का नाम किया।

शमी ने कहा कि रोहित शर्मा का अपना एक अलग अंदाज है और वो खेलते हुए शांत रहना पसंद करते हैं। अगर वो शतक बनाते हैं, तो बस अपना बल्ला उठा लेते हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं और वो बस मार-मार के गेंद फाड़ देते हैं। इस शो के दौरान शमी से कहा गया कि विराट कोहली ने एक बार मजाक में कहा था कि शमी मालिश के दौरान सो जाते हैं और थोड़े आसली हैं। इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान शरीर थम जाता है और हो सकता है उन्हें झपकी आ गई हो, लेकिन आलसी का तमगा पाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।