Murli Vijay picks all time test playing 11: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया का दिल जीता और ये सिलसिला जारी है। वक्त के साथ-साथ खिलाड़ियों के चेहरे भी बदले और उन्होंने पुराने खिलाड़ियों की जगह ली। पुराने खिलाड़ी जाते हैं और उनकी जगह नए खिलाड़ी आते हैं और ये सिलसिला जारी है और आगे भी ऐसा ही रहेगा। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम टेस्ट 11 का चयन किया है जिसमें उन्होंने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया।
ब्रायन लारा को टीम में नहीं दी जगह
अपने क्रिकेट करियर में 17 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले मुरली विजय खुद भी बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने जिस टेस्ट टीम का चयन किया है वो शानदार दिख रही है। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के 6 खिलाड़ियों को जगह दी जबकि पाकिस्तान के एक खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा मुरली की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ी शामिल हैं जबकि वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने इस टीम में ब्रायन लारा को जगह नहीं दी।
अर्जुन को बैटिंग या बॉलिंग किस पर करना चाहिए फोकस, योगराज सिंह ने सचिन का नाम लेकर दी ऐसी सलाह
मुरली विजय ने ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन में ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडेन का चयन किया जबकि तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग को रखा। इस टीम में मुरली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर जगह दी जबकि विराट कोहली को 5वां स्थान पर रखा जो टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हैं। एमएस धोनी को भी उन्होंने इस टीम में जगह दी जो विकेटकीपर भी हैं।
मैक्सवेल नंबर 4, हेड-मार्श ओपनर; T20 WC 2026 के लिए AI ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग 11
कपिल देव-इमरान को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल
मुरली विजय ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर के रूप में कपिल देव और इमरान खान को जगह दी। दोनों तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे और अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोज और मैलकम मार्श का चयन किया जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना। उन्होंने इस टीम में किसी भी स्पिनर को जगह नहीं दी।
मुरली विजय के द्वारा चुनी गई ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडेन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, कपिल देव, इमरान खान, कर्टली एंब्रोज, मैलकम मार्शल, जसप्रीत बुमराह।
