बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल का मानना है कि हाल के वर्षों में भारतीय क्रिकेट में जिस तरह की फिटनेस क्रांति आई है, उससे बांग्लादेश पर पॉजिटिव (सकारात्मक) प्रभाव पड़ा है। बांग्लादेश के मौजूदा क्रिकेटरों फिटनेस के महत्व को समझने में थोड़ा समय लगा। तमीम के मुताबिक, एक ठोस फिटनेस व्यवस्था अपनाने के बाद वह खुद को अच्छा महसूस करते हैं।
तमीम ने अपने 13 साल लंबे करियर में 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। तमीम इकबाल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के वीडियोकास्ट में संजय मांजरेकर से कई मुद्दों पर बात की।
तमीम ने बताया, ‘मैंने जो भी पिछले कुछ साल में फिटनेस पर काम किया है। उसके पीछे टीम इंडिया और उनके कप्तान विराट कोहली हैं। मैंने जब कुछ साल पहले विराट कोहली को ट्रेनिंग करते देखा था तो बहुत शर्म महसूस हुई थी।’
बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम ने बताया, ‘बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस से काफी प्रभावित हुए हैं। भारत हमारा पड़ोसी है। ऐसे में हमारे खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस से प्रभावित होकर खुद पर ध्यान देना शुरू किया है।’
बातचीत के दौरान तमीम इकबाल ने विराट कोहली की जबरदस्त फिटनेस का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने जब भारतीय कप्तान को मैदान पर पसीना बहाते देखा था तो खुद पर शर्म आने लगी थी।’
तमीम ने मांजरेकर से कहा, ‘आज मुझे यह बताने में कोई शर्म महसूस नहीं हो रही है कि मैंने जब 2-3 साल पहले विराट कोहली को जिम और मैदान में ट्रेनिंग करते देखा था। तब मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी। मुझे लगा था कि मेरी उम्र का एक बंदा कितनी कठिन ट्रेनिंग कर रहा है।’
तमीम ने कहा, ‘शायद विराट की सफलता का राज भी उनकी फिटनेस है। वह जितनी ट्रेनिंग करते हैं, मैं उसकी आधी भी नहीं करता। मैं अगर उनका 30 या 40 या 50 फीसदी भी कर लूं तो काफी बेहतर हो जाऊंगा।’
तमीम ने अपनी ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की फिटनेस का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘वह (रहीम) भी विराट कोहली और भारतीय टीम के फिटनेस स्तर से प्रभावित हुए हैं। वह काफी मेहनत भी करते हैं।’ तमीम इकबाल ने बताया कि आज के मुकाबले 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान वह 9 किलो ज्यादा भारी थे।