Sayali Sanjeev on Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और मराठी अभिनेत्री सायली संजीव (Sayali Sanjeev) को लेकर पिछले कई दिनों से तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। कई मीडिया वेबसाइट ने ऐसी खबरें चलाई है कि दोनों रिलेशन में हैं। लगातार बढ़ रहें अफवाहों को देखते हुए सायली संजीव (Sayali Sanjeev) ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इन अफवाहों की वजह से हमारी दोस्ती भी खराब हो गई। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई थी।
अफवाहों से परेशान हुई सायली संजीव (Sayali Sanjeev troubled by the rumors)
सायली संजीव ने कहा, दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। इन अफवाहों की वजह से हमारी दोस्ती खराब हो गई है। कुछ था ही नहीं। मुझे नहीं पता है क्यों हमलोंगो को जोड़ा जा रहा है। हम एक दूसरे से दोस्त की तरह बात नहीं कर सकते क्या। ये चीज गॉसिप करने वाले लोग नहीं समझते हैं। इन बातों का असर हमारे लाइफ पर पड़ता है।
अफवाहों का असर हमारे लाइफ पर भी पड़ता है (Rumors also affect our life)
सायली ने आगे कहा कि ऋतुराज अच्छे खिलाड़ी हैं। शुरुआत में हमने इस बारे में भी बात की थी और उस समय हमने इन अफवाहों पर भी ध्यान नहीं दिया। हमने हमेशा सोचा कि सच्चाई बाहर आ जाएगी तो सब को पता चल ही जाएगा। तब मुझे लगा था कि जब हम अपने-अपने पार्टनर्स से शादी कर लेंगे तो लोगों को पता लग ही जाएगा। लेकिन अगर डेढ़ साल के बाद भी अगर अफवाहें फैल रही है तो इसका आपके ऊपर असर पड़ता है।
सयाली संजीव के साथ जुड़ा था नाम (Ruturaj name was associated with Sayali Sanjeev)
महाराष्ट्र के पुणे में जन्में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव से जोड़ा जा रहा था। इसको लेकर भी कुछ समय ऋतुराज चर्चा में रहे। सयाली से अफेयर को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने मराठी में लिखा, सिर्फ गेंदबाज ही मेरा विकेट ले सकता है। गेंदबाज ही मुझे क्लीन बोल्ड कर सकते हैं। कोई और नहीं।
दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ और सयाली संजीव के रिलेशनशिप की खबरें तब सोशल मीडिया पर उड़ीं थीं, जब माही के ओपनर ने एक्ट्रेस सयाली संजीव की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था। सयाली ने भी रुतुराज गायकवाड़ पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई थी।