Ruturaj Gaikwad: विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का कुछ समय पहले अफेयर की खबरें भी आ रही थी। अफेयर की अफवाहों पर ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मुझे सिर्फ बॉलर ही बोल्ड कर सकता है उसके अलावा कोई और मुझे आउट नहीं कर सकता है।
सयाली संजीव के साथ जुड़ा था नाम (Ruturaj name was associated with Sayali Sanjeev)
महाराष्ट्र के पुणे में जन्में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव से जोड़ा जा रहा था। इसको लेकर भी कुछ समय ऋतुराज चर्चा में रहे। सयाली से अफेयर को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने मराठी में लिखा, सिर्फ गेंदबाज ही मेरा विकेट ले सकता है। गेंदबाज ही मुझे क्लीन बोल्ड कर सकते हैं। कोई और नहीं।
दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ और सयाली संजीव के रिलेशनशिप की खबरें तब सोशल मीडिया पर उड़ीं थीं, जब माही के ओपनर ने एक्ट्रेस सयाली संजीव की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था। सयाली ने भी रुतुराज गायकवाड़ पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई थी।
शिवा सिंह पर जमकर बरसे ऋतुराज (Rituraj lashed out at Shiva Singh)
बाएं हाथ के स्पिनर शिवा ने राउंड द विकेट से पहली गेंद लो फ़ुलटॉस की, जिसे ऋतुराज ने डीप मिडविकेट पर छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद दूसरा छक्का गेंदबाज़ के ऊपर से मारा। तीसरी गेंद थोड़ी शार्ट थी तो उसे ऋतुराज ने डीप स्क्वेयर लेग पर छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद शिवा ने लाइन बदलते हुए ऑफ़ स्टंप से काफ़ी बाहर गेंद की, जिसे गायकवाड़ ने स्लॉट में पाते हुए लांग ऑफ़ के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।
पांचवीं गेंद नो बॉल थी, जिसे ऋतुराज ने लांग ऑन पर फिर से छह रनों के लिए भेज दिया। अगली फ़्री हिट गेंद भी उसी दिशा में गई और ऋतुराज ने इस छक्के के साथ अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। शिवा ने अंतिम गेंद ओवर द विकेट से आते हुए स्लॉट में दिया, जिसे ऋतुराज ने डीप मिडविकेट के ऊपर से दे मारा। गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 159 गेंदों में 220 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। बाक़ी के महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ 142 गेंदों में सिर्फ़ 96 रन ही बना पाए।