Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2026 के ग्रुप डी के मुकाबले में मुंबई की ओर से खेल रहे सरफराज खान ने हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है। सरफराज ने 206 गेंद में 19 चौके और 6 छक्कों की मदद से यह डबल सेंचुरी पूरी की। सरफराज का यह 5वां फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक है। सरफराज इसके अलावा एक तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। सरफराज ने इस दोहरे शतक के जरिए एकबार फिर चयनकर्ताओं को बल्ले से जवाब दिया है।
सरफराज ने पहले ही दिन जड़ दिया था शतक
सरफराज खान के दोहरे शतक की बदौलत मुंबई की टीम पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 450 से पार जा चुकी है। सरफराज ने मैच के पहले ही दिन अपना शतक पूरा कर लिया था। सरफराज के अलावा सिद्धेश लाड ने भी शतक जड़ा था। सिद्धेश 104 रन बनाकर आउट हो गए थे। खबर लिखे जाने तक सरफराज के साथ सुवेद परकार 65 रन की नाबाद पारी के साथ क्रीज पर हैं। वहीं सरफराज 218 गेंद में 227 रन बना चुके हैं।
IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका, 14.2 करोड़ में खरीदा गया खिलाड़ी हुआ चोटिल
मुंबई का टॉप ऑर्डर जल्दी हो गया था आउट
इस मैच में हैदराबाद के कप्तान मोहम्मद सिराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई के लिए पहले दिन पारी की शुरुआत करने अखिल हरवाडकर और आकाश आनंद आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई ही थी कि अखिल 27 रन के स्कोर पर आउट हो गए। मुंबई को दूसरा झटका ठीक 6 रन के बाद यानी 66 रन के स्कोर पर लगा जब आकाश 35 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे।
सरफराज और सिद्धेश की साझेदारी से संभली मुंबई
मुंबई का तीसरा विकेट 82 रन के स्कोर पर गिरा था जब मुशीर खान 11 रन पर चलते बने। तीन विकेट गिर जाने के बाद मुंबई दवाब में थी, लेकिन इसके बाद सिद्धेश और सरफराज ने मिलकर पारी को संभाल लिया। सिद्धेश और सरफराज के बीच चौथे विकेट के लिए 249 रन की शानदार साझेदारी हुई और इसके बाद सिद्धेश आउट हो गए और ये मुंबई का चौथा विकेट रहा।
सरफराज खान ने खेल के पहले दिन 164 गेंदों पर नाबाद 142 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 11 चौके लगाए। खेल के पहले दिन सिराज और नितिन ने एक-एक विकेट लिए जबकि रोहित रायुडू को 2 सफलता मिली।
