आईपीएल 2026 को लेकर शुक्रवार को एक बड़ी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन के हवाले से सामने आई है। एमएस धोनी आईपीएल के अगले संस्करण में एक बार फिर से सीएसके के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। वहीं संजू सैमसन के फ्रेंचाइजी में आने को लेकर भी बड़ा अपडेट सीईओ की तरफ से दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के साथ टीम के किसी बड़े खिलाड़ी का ट्रेड संजू के लिए होने की संभावना बनी हुई है।
क्रिकबज से बात करते हुए कासी विश्वनाथन ने कंफर्म किया है कि एमएस धोनी आईपीएल 2026 में फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड की बातचीत अभी भी जारी है। कासी विश्वनाथन ने क्रिकबज के सवाल, एमएस धोनी अगला सीजन खेलेंगे? पर कहा,”यह बिल्कुल सही बात है। एमएस ने हमें जानकारी दी है कि वह अगले सीजन भी उपलब्ध रहेंगे।”
एमएस धोनी अगले सीजन के लिए टीम के साथ प्लानिंग का भी हिस्सा हैं। 15 नवंबर को रिटेंशन की आखिरी तारीख है और उससे पहले कासी विश्वनाथन, एमएस धोनी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के बीच 10 या 11 नवंबर को मीटिंग भी हो सकती है। उस मीटिंग के बाद संजू सैमसन को लेकर भी तस्वीर साफ हो सकती है।
इस रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चला है कि सीएसके और राजस्थान के अलावा। राजस्थान रॉयल्स की बातचीत अन्य टीमों के साथ भी जारी है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने सीएसके के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी बातचीत के मार्ग खुले रखे हैं।
सीएसके के बड़े खिलाड़ी को दी गई जानकारी
वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी भी सामने आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़े खिलाड़ी की ट्रेड पर बातचीत जारी है। यानी संजू सैमसन की अभी भी सीएसके में शामिल होने की संभावना है। किस बड़े खिलाड़ी की जगह सैमसन का ट्रेड होने वाला है यह भी देखना दिलचस्प बात होगी।
सीएसके के बड़े खिलाड़ी से भी बात जारी है कि वह राजस्थान रॉयल्स में जाने के लिए कंफर्टेबल हैं या नहीं। उस खिलाड़ी से ऐसा पूछा गया है और उनको संजू सैमसन के बदले ट्रेड करने की भी तैयारी है। अब इस पर अंतिम फैसला जल्द ही कुछ दिनों में आ जाएगा। संभवत: 11 नवंबर तक इस पर से पर्दा हट सकता है।
