सानिया मिर्जा टेनिस से संन्यास ले चुकी हैं। मोहम्मद शमी चोट के कारण लंबे समय से मैदान से दूर हैं। हालांकि, दोनों ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दोनों AI जेनेरेटेड तस्वीर के कारण चर्चा में आये। इस लेख में हम सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की उम्र, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, नेटवर्थ में अंतर और दोनो को भारत सरकार की ओर से कौन-कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, इसके बारे में जानेंगे।
सानिया मिर्जा पूर्व डबल्स वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं। सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में मुस्लिम माता-पिता (पिता इमरान और मां नसीमा) के घर हुआ था। जन्म के कुछ समय बाद उनका परिवार हैदराबाद चला गया। सानिया ने 6 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। सानिया मिर्जा भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान गुलाम अहमद और पाकिस्तान के आसिफ इकबाल की दूर की रिश्तेदार हैं। सानिया की बहन अनम की क्रिकेटर मोहम्मद असदुद्दीन से हुई है। मोहम्मद असदुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं।
सानिया की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अवार्ड्स लिस्ट
सानिया ने हैदराबाद के नस्र स्कूल में पढ़ाई की। बाद में उन्होंने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से स्नातक किया। सानिया मिर्जा को 11 दिसंबर 2008 को चेन्नई में डॉ. एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान ने डीलिट् की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया। सानिया मिर्जा को भारत सरकार ने साल 2004 में खेल के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार अर्जुन अवार्ड और 2015 में खेल के सबसे बड़े पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया था। इसके अलावा सानिया को 2006 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 2014 में तेलंगाना सरकार ने सानिया मिर्जा को सूबे का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। साल 2016 में टाइम ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में शामिल किया था।
सानिया मिर्जा की नेटवर्थ और कार कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति लगभग 216 करोड़ रुपये है। सानिया कई प्रमुख ब्रांड्स का विज्ञापन करती हैं। DNA की रिपोर्ट के अनुसार, सानिया हर ब्रांड विज्ञापन के लिए लगभग 60 से 70 लाख रुपये लेती हैं। सानिया के पास हैदराबाद और दुबई में घर हैं। Zee News की रिपोर्ट के अनुसार, उनके हैदराबाद वाले घर की कीमत 13 करोड़ रुपये है! अब वह एक व्यवसायी भी हैं। उन्होंने भारत और दुबई में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी (SMTA) बनाई है। सानिया मिर्जा कारों की भी शौकीन हैं। उनके कार संग्रह में BMW 7-सीरीज, रेंज रोवर इवोक, जगुआर XE, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श और ऑडी भी शामिल हैं।
जनवरी 2024 में मिली सानिया-शोएब के तलाक की खबर
सानिया ने 2009 में सोहराब मिर्जा से सगाई की थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही सगाई टूट गई। उन्होंने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद (तेलंगाना) ताज कृष्णा होटल में पारंपरिक हैदराबादी मुस्लिम विवाह समारोह में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। सानिया ने अक्टूबर 2018 में बेटे इजहान मिर्जा मलिक को जन्म दिया। जनवरी 2024 में सानिया मिर्जा के परिवार ने घोषणा की कि उनका कुछ महीने पहले शोएब मलिक से तलाक हो चुका है।
1990 में यूपी के अमरोहा में हुआ शमी का जन्म
मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल में वह शाह रुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए भी खेल चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर में 3 सितंबर 1990 को मोहम्मद शमी का जन्म हुआ था। वह 5 भाई-बहन हैं। मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अली एक किसान थे। वह भी अपनी युवावस्था में तेज गेंदबाज थे। शमी 15 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। तब वह घर से 22 किलोमीटर दूर मुरादाबाद शहर में कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के अंडर में ट्रेनिंग करते थे।
गेंद को दोनों तरफ घुमाने का है हुनर
मोहम्मद शमी गेंद को दोनों दिशाओं में घुमाने और रिवर्स स्विंग के लिए जाने जाने हैं। उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट में डेथ (स्लॉग) ओवर्स का शानदार गेंदबाज माना जाता है। शमी आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 2023 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे। वर्तमान में वह एकदिवसीय पारी में 7 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
डेब्यू टेस्ट मैच में ही रचा था इतिहास
मोहम्मद शमी को ‘शमी भाई’ या ‘लाला’ के नाम से भी जाना जाता है। शमी ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से ही अपनी योग्यता साबित कर दी है। वह टेस्ट में 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 24 और आईपीएल में 127 विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद शमी ने 2013 में अपने पदार्पण टेस्ट में रिकॉर्ड 9 विकेट लिए थे, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा डेब्यू टेस्ट मैच में लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं।
आत्महत्या करने की 3 बार कर चुके हैं कोशिश
कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन के दौरान शमी और उनके परिवार ने अपने गांव में लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में मदद की। मोहम्मद शमी ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। दोनों की एक बेटी है। साल 2020 में शमी ने हसीन जहां की ओर से लगाए गए चोटों और आरोपों के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया था कि तीन मौकों पर उनके दिमाग में आत्महत्या करने की बात आई थी। इस दौरान उन्होंने साथ देने के लिए अपने परिवार को श्रेय दिया था। नवंबर 2023 में मोहम्मद शमी ने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क पर दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति को बचाया था। इसके बाद उन्हें ‘Samaritan’ का टैग मिला।
हसीन जहां और शमी में अभी नहीं हुआ तलाक
हसीन जहां ने मार्च 2018 में शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। शमी पर घरेलू हिंसा, हत्या के प्रयास, जहर देने और आपराधिक धमकी से संबंधित अपराधों का आरोप लगाया गया था। नतीजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को अपनी राष्ट्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया। हसीन जहां ने यह भी दावा किया था कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल थे। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने इसकी जांच की। जांच में बोर्ड ने शमी को निर्दोष पाया। बीसीसीआई ने शमी के राष्ट्रीय अनुबंध को बहाल कर दिया। अभी हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच तलाक का मुकदमा लंबित है।
ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी हो चुके हैं शिकार
अक्टूबर 2021 में शमी ऑनलाइन ट्रोलिंग अभियान का शिकार हुए। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान से भारत की हार के बाद भी सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। तब तत्कालीन कप्तान विराट कोहली समेत कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने शमी का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था। कोहली ने विशेष रूप से शमी के साथ हुए दुर्व्यवहार की आलोचना की थी।
वनडे विश्व कप 2023 में रचा था इतिहास
वह 2023 वनडे विश्व कप के लिए भारत की शुरुआती एकादश में नहीं थे, लेकिन हार्दिक पंड्या की चोट के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई। उन्होंने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने 7 पारियों में 10.70 के औसत से 24 विकेट लिए, जिसमें 3 बार पांच विकेट हॉल (एक मैच में 5 विकेट) शामिल हैं। उनके प्रदर्शन ने न केवल उन्हें टूर्नामेंट का अग्रणी विकेट लेने वाला गेंदबाज बनाया, बल्कि मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने अपने करियर के सबसे कम समय में 50 विश्व कप विकेट हासिल किए। वह ऐसा मील का पत्थर हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं।
क्रिकेट के कारण 10वीं से आगे नहीं पढ़ पाये
मोहम्मद शमी ने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित आमिर हसन खान पीजी कॉलेज से पूरी की। क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण वह अपनी उच्च शिक्षा जारी नहीं रख सके। वह केवल 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाये, क्योंकि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर था। जनवरी 2024 की 9 तारीख को शमी को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने BCCI के ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ का पुरस्कार भी जीता।
47 करोड़ नेटवर्थ, कारों के भी हैं शौकीन
स्पोर्ट्सक्रीड़ा के मुताबिक, मोहम्मद शमी की नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है। उनके आय के स्रोत बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाली राशि, मैच फीस, आईपीएल की सैलरी और एंडोर्समेंट्स हैं। मोहम्मद शमी भी लग्जरी कारों के शाकौनी हैं। उनके कारों के जखीरे में टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, ऑडी (43 लाख रुपये) और जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार शामिल हैं।