इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। इस दौरे पर पाकिस्तान को वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इन दोनों देशों के दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में साजिद खान और नोमान अली में से किसी को भी शामिल नहीं किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी के गदर मचा दिया था और इस टीम के लिए बेहतरीन स्पिनर के रूप में सामने आए थे।

साजिद और नोमान को वनडे,टी20 टीम में नहीं मिली जगह

साजिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए थे जबकि नोमान अली ने 20 विकेट चटकाए थे। साजिद खान अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे ऐसे में एक झटके में इन दोंनों खिलाड़ियों को वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं दिया जाना चौंकाता है। शायद पीसीबी की नजर में ये दोनों सिर्फ टेस्ट प्लेयर हैं इस वजह से ऐसा फैसला किया गया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम की जगह पाकिस्तान की टीम ने कामरान गुलाम को शामिल किया गया था।

कामरान गुलाम को वनडे टीम में मिली जगह

कामरान गुलाम ने टेस्ट सीरीज में अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक लगाया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम में जगह दी गई। हालांकि दोनों देशों के दौरे के लिए उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं बाबर आजम भी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलेंगे और उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है। मोहम्मद रिजवान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेलेंगे जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वो सिर्फ वनडे सीरीज में ही हिस्सा लेंगे। रिजवान को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम

अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम

अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकीम, तैय्यब ताहिर और उस्मान खान।