भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 31 अक्टूबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज तथा बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 4 टीमों का चुनाव किया, लेकिन पृथ्वी शॉ, नितीश राणा, रवि बिश्नोई और उमेश यादव को किसी में भी जगह नहीं मिली।

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पृथ्वी शॉ को नहीं चुनने के फैसले के बारे में पूछने पर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि वह उन पर लगातार नजर रख रहे हैं। भविष्य में उन्हें मौका मिलेगा। चेतन शर्मा ने कहा कि चयन समिति के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह उन खिलाड़ियों को मौका दे जो पहले से ही टीम के सेट-अप में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने दोहराया कि पृथ्वी शॉ को निश्चित रूप से मौका मिलेगा।

खास यह है कि पृथ्वी शॉ और नितीश राणा का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। नितीश राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में 51.17 और पृथ्वी शॉ ने 47.50 के औसत से रन बनाए हैं। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में चुने जाने पर पृथ्वी शॉ, नितीश राणा और रवि बिश्नोई निराश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना दर्द साझा किया।

पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने साईं बाबा की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘साईं बाबा उम्मीद है कि आप सब कुछ देख रहे होंगे।’ इसके बाद पृथ्वी ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की। पृथ्वी शॉ की साईं बाबा में गहरी आस्था है। वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि हर सीरीज से पहले वह साईं बाबा के दर्शन करने जाते हैं।

Sai Baba Prayer Prithvi Shaw Nitish Rana Ravi Bishnoi Umesh Yadav Instagram Story India vs New Zealand India vs Bangladesh IND vs NZ IND vs BAN
पृथ्वी शॉ, नितीश राणा, रवि बिश्नोई और उमेश यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट।

नितीश राणा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘HOPE: hold on, pain ends. (उम्मीद कायम है, भरोसा रखिए, परेशानी दूर होगी)।’ रवि बिश्नोई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘वापसी हमेशा झटके से ज्यादा मजबूत होती है।’ उमेश यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बनाएं, लेकिन ध्यान रखिए भगवान आपको देख रहे हैं।’ खास यह है कि इन सभी ने टीम के ऐलान के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की।