South Africa Vs Netherlands, ICC Men’s T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में रविवार यानी 6 नवंबर 2022 को टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों 13 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार से उसका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
मैच का नतीजा आने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और नजफगढ़ के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम पर कटाक्ष किए। इसके अलावा क्रिकेट जगत के अन्य पूर्व क्रिकेटर्स ने भी ट्विटर के जरिए इस मैच को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एबी डिविलियर्स ने ट्वीट में लिखा, ‘ओह, हमारे लड़कों के लिए बहुत दुख होता है। बहुत अच्छा खेला हॉलैंड।’ ट्वीट के जरिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने खुलासा किया कि वह एडिलेड ओवल में नीदरलैंड का समर्थन कर रहे थे।
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘एक दोस्त के साथ नाश्ते के लिए गया था। उससे कहा कि हम डच (नीदरलैंड) का समर्थन करेंगे। यह बात सुनकर उसकी सांसे बिल्कुल थम सी गईं थीं!’ सचिन तेंदुलकर बहुत कम ही इस तरह किसी को ट्रोल करते हैं, लेकिन मास्टर ब्लास्टर का यह ट्वीट दिखाता है कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कितना जबर्दस्त है।
भारत के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद सचिन तेंदुलकर के पूर्व सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘यह कैसा विश्व कप रहा है। ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को खत्म कर दिया। मजा आ रहा है।’
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सामने कौन टीम खेल रही है, साउथ अफ्रीका को इससे फर्क नहीं पड़ता है। वर्ल्ड कप में तो उनका गला खुद ही घुटता रहता है। इनकी बात करके हमारे 5-7 मिनट खराब हो गए।’
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी सोशल मीडिया पर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि दक्षिण अफ्रीका की हार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। आप भी नीचे उनकी पोस्ट को देख सकते हैं।
टी20 विश्व कप की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 सीजन में चौथी बार सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इससे पहले भारतीय टीम (Team India) ने 2007, 2014 और 2016 में क्वालिफाई किया था।