भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। इस क्रिकेट सीरीज की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने पसंदीदा ऑलटाइम वनडे बल्लेबाजों की ब्लाइंट रैंकिंग की।

हाशिम अमला ने वनडे प्रारूप के 10 बेहतर बल्लेबाजों को रैंकिंग दी जिसमें उन्होंने खुद को 10वें नंबर पर रखा। उन्होंने अपनी इस रैंकिंग में 4 भारतीय बल्लेबाजों का चयन किया, लेकिन कमाल की बात ये रही कि उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को रोहित शर्मा से ऊपर रैंकिंग दी।

सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर

हाशिम अमला ने जिन 10 वनडे बैटर्स को अपनी लिस्ट में रखते हुए रैंकिंग दी उसमें उन्होंने पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर को रखा। दूसरे नंबर पर अमला ने विराट कोहली को इस लिस्ट में जगह दी जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को रखा। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को अमला ने अपनी लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा तो वहीं एमएस धोनी को उन्होंने 5वीं रैंकिंग दी।

रोहित शर्मा से ऊपर बाबर आजम

हाशिम अमला ने अपनी रैंकिंग में छठे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा को शामिल किया जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को 7वें स्थान पर रखा। वनडे प्रारूप में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान को अमला ने रैंकिंग में 8वें स्थान पर जगह दी जबकि डेविड वार्नर को उन्होंने 9वें स्थान पर रखा। इस लिस्ट में हाशिम अमला ने खुद को सबसे आखिर में यानी 10वें स्थान पर रखा।

हाशिम अमला के पसंदीदा टॉप 10 वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग

  1. सचिन तेंदुलकर
  2. विराट कोहली
  3. रिकी पोंटिंग
  4. एबी डिविलियर्स।
  5. एमएस धोनी
  6. कुमार संगकारा
  7. बाबर आजम
  8. रोहित शर्मा
  9. डेविड वार्नर
  10. हाशिम अमला