सचिन तेंदुलकर और इंजमाम उल हक इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण आसपास ही हुआ था। सचिन ने अपना पहला मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। वहीं, इंजमाम ने अपना पहला मैच इसके बाद 22 नवंबर 1991 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में इंजमाम के बारे में रोचक कहानी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि वे अपने बेटे को मुझसे मिलवाने के लिए लाए थे। तब कहा था कि बेटा तो मेरा है, लेकिन फैन आपका है।

सचिन ने वियू इंडिया यूट्यूब चैनल के शो What The Duck में विक्रम साठये को दिए इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया था। इस दौरान सहवाग भी मौजूद थे। सचिन ने कहा था, ‘‘इंजमाम काफी शांत था। वह गुस्सा नहीं होता था। उससे ज्यादा मेरी बात नहीं हुई। वह खुद ही कम बात करने वाला खिलाड़ी था। एक बार पाकिस्तान में हम थे। लाहौर में प्रैक्टिस सेशन था। उनकी (पाकिस्तान) प्रैक्टिस समाप्त हो चुकी थी और हमारी शुरू होने वाली थी। प्रैक्टिस शुरू होने से पहले वह अपने बेटे को लेकर आया। उसने मुझसे कहा- ये आपका बहुत बड़ा फैन है। आपसे मिलना चाहता है।’’

सचिन ने आगे कहा, ‘‘इंजमाम ने अपने बेटे से मुझे मिलाया। उससे जब भी थोड़ी बहुत बात होती थी तो काफी रिस्फेक्टफुल तरीके से होती थी। मैं कह सकता हूं हमदोनों ने करीब एक ही समय में करियर शुरू किया था। उसने अपने करियर की शुरुआत 1991-92 में किया था और मैंने 1989 में। इसलिए हमारा रिश्ता काफी अच्छा था।’’ सचिन को रोकते हुए विक्रम साठये ने कहा, ‘‘मुझे एक खिलाड़ी ने बताया था कि इंजमाम ने आपसे कहा था कि ये लड़का मेरा है, लेकिन फैन आपका है। यह काफी अच्छा था।’’

तेंदुलकर ने इस पर कहा, ‘‘हां, ऐसा ही कहा था। जिस तरह की हमारी राइवलरी है उसमें कोई कप्तान दूसरे टीम के खिलाड़ी को ऐसा कहे तो वह काफी मायने रखता है।’’ इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैच में 49.6 की औसत से 8830 रन बनाए। 378 वनडे मैचों में उनके नाम 39.5 की औसत से 11739 रन हैं। इंजमाम ने एक टी20 मैच में 11 रन बनाए थे। दूसरी ओर, सचिन ने 200 टेस्ट में 53.8 की औसत से 15921, 463 वनडे में 18426 और एक टी20 में 10 रन बनाए हैं।