कई लोकप्रिय स्टार किड्स में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। सारा तेंदुलकर की गिनती सेलिब्रिटीज के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश बच्चों में की जाती है। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 12 लाख से ज्यादा है। सारा अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस और डाउन टू अर्थ क्वालिटी के लिए भी जानी जाती हैं।
आइए यहां सारा तेंदुलकर की कुछ अन्य खूबियों और पसंद के बारे में जानते हैं। सारा तेंदुलकर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं। शाहरुख भी सारा को बहुत मानते हैं। यही वजह थी कि सारा के 21 साल के होने की खुशी में शाहरुख ने उन्हें खास अंदाज में विश किया था। शाहरुख ने सारा को एक वीडियो के जरिए बर्थडे विश किया था। सारा ने वह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था।
सारा ने कैप्शन में लिखा था, ‘अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन!????????????’ दरअसल, शाहरुख खान ने सारा तेंदुलकर के जन्मदिन पर उन्हें एक गाना डेडीकेट किया था। सारा के पिता सचिन और शाहरुख में भी काफी पटती है। साल 2019 में सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद साथ में डिनर करने का प्लान बनाया था।
View this post on Instagram
क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की बेटी के नाम को लेकर भी रोचक किस्सा है। सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। उसी साल 11 सितंबर से 21 सितंबर के बीच कनाडा में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैच की एक सीरीज खेली गई थी, जिसे ‘फ्रेंडशिप कप’ नाम दिया गया था।
इस टूर्नामेंट को सहारा (Sahara) ने प्रायोजित किया था। पाकिस्तान को 4-1 से हराकर भारत ने फ्रेंडशिप कप अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर ही थे। टूर्नामेंट खत्म होने के करीब 20 दिन बाद सचिन की बेटी का जन्म हुआ और उन्होंने सहारा के नाम पर सारा का नाम रख दिया। दरअसल, वह पहला ऐसा टूर्नामेंट था जिसे सचिन ने बतौर कप्तान पहली बार जीता था।
सारा तेंदुलकर ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। बाद में उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया।