भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। वो 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए और उनकी उम्र का अर्धशतक पूरा किया था। अब अपने बर्थडे के कुछ दिन बाद सचिन तेंदुलकर ने एक शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वो देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है और क्रिकेट फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट भी किया जिसमें शुभमन गिल का जिक्र किया गया।

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की है उसमें वो अपने पूरे परिवार यानी अपनी पत्नी अंजलि व बेटी सारा तेंदुलकर के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी समेत मिट्टी के चूल्हे के पास बैठे हुए हैं और मुंह से फूंक लगाते हुए आग को तेज करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ऐसा नहीं है कि हर दिन आप अर्धशतक मारते हैं, लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो ये समय उन लोगों के साथ जश्न मनाने के लायक होता है जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। हाल ही में मैंने अपना 50वां जन्मदिन एक शांत गांव में मनाया जहां मेरी टीम (परिवार) मेरे साथ थी।

सचिन तेंदुलकर ने इस तस्वीर के साथ ये भी लिखा कि मैं इस खास मौके पर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मिस कर रहा हूं जो इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। वहीं सचिन के इस कमेंट पर कई फैंस ने लिखा कि आप सिर्फ अर्जुन को ही मिस कर रहे हैं क्या शुभमन गिल को मिस नहीं कर रहे। एक यूजर ने लिखा की इस तस्वीर में गिल की कमी महसूस हो रही है तो किसी ने लिखा कि क्या ये शुभमन गिल के लिए खाना पका रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि शायद ये तस्वीर शुभमन गिल ने ली है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats