सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन से अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है। सचिन तेंदुलकर की इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम नहीं हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं चुने गए भारतीय को अपनी टीम का ओपनर बनाया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्होंने इस सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में कहा, ‘इसका खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा या उनके पिछले प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। यह विशुद्ध रूप से इस सीजन में उनके प्रदर्शन और वे इस सीजन क्या हासिल कर पाए हैं, उस पर आधारित है।’ तेंदुलकर ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान चुना।

उन्होंने कहा, ‘हार्दिक इस सीजन के सबसे बेहतरीन कप्तान थे। वह बिल्कुल क्लियर और प्रोएक्टिव थे। मैं हमेशा कहता हूं कि अफसोस मत करो, जश्न मनाओ। यदि आप जश्न मनाने में सक्षम हैं, तो इसका मतलब है कि कप्तान विपक्षी टीम को मात दे रहा है और हार्दिक ने यही किया।’

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह जोस बटलर और शिखर धवन को अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में चुनेंगे, क्योंकि वह ओपनिंग जोड़ी में बाएं-दाएं का संयोजन चाहते थे। जोस बटलर ऑरेंज कैप विजेता हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में 4 शतक समेत 863 रन बनाए। धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए।

तेंदुलकर ने धवन के लिए कहा, ‘वह खूबसूरती से एक्सीलरेट करता है और स्ट्राइक रोटेट करता रहता है। एक बाएं हाथ का बल्लेबाज हमेशा काम आता है और शिखर का अनुभव भी काम आएगा।’ उन्होंने कहा, ‘जोस बटलर पहली पसंद थे। मैं इस आईपीएल में उनसे ज्यादा खतरनाक किसी खिलाड़ी को नहीं देखता। जब बटलर आगे बढ़ते हैं, तो बहुत से लोग उन्हें पकड़ नहीं पाते हैं।’

इसके बाद उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को नंबर 3 के लिए चुना। राहुल बटलर के बाद 15 पारियों में दो शतक समेत 616 रन के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उनकी स्थिरता और निरंतरता पसंद है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो सिंगल लेने और छक्के मारने की समान क्षमता है।’

इसके बाद हार्दिक पंड्या चौथे नंबर पर आए। तेंदुलकर ने कहा, ‘उन्होंने कुछ अहम पारियां खेलीं। केएल राहुल की तरह ही वह अपनी मर्जी से छक्के लगा सकते हैं। उसके पास जबरदस्त ताकत है, वह बहुत अच्छे से गेंद को हिट करना जानता है।’ दरअसल, तेंदुलकर बाएं-दाएं संयोजन को जारी रखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पांचवें नंबर के लिए डेविड मिलर को चुना।

तेंदुलकर ने कहा, ‘एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज को यहां लाऊंगा, क्योंकि बायां-दायां संयोजन महत्वपूर्ण है। ऐसे कई नाम हैं, लेकिन मैं डेविड मिलर के साथ जाऊंगा। उन्होंने जबरदस्त फॉर्म, बहुत अच्छी निरंतरता दिखाई और कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। मैंने इस सीजन जो देखा वह यह था कि वह मैदान के सभी तरफ हिट करने में सक्षम थे। उनके उचित क्रिकेटिंग शॉट थे और देखने लायक थे।’

इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक की बड़ी हिट जोड़ी का नंबर है। तेंदुलकर ने दिनेश कार्तिक को अपने विकेटकीपर के रूप में चुना। उन्होंने कहा, ‘लिविंगस्टन में छक्के मारने की क्षमता है, खतरनाक खिलाड़ी। छठे नंबर पर यह अच्छी स्थिति है। उनकी गेंदबाजी भी काम आएगी। मैं उन्हें ज्यादा बार ऑफ स्पिन करने के लिए कहूंगा।’

कार्तिक के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘उन्होंने इस सीजन असाधारण निरंतरता दिखाई। मुझे वह शांत दिख रहे हैं। उनको कंट्रोल में देखा, जब कोई बल्लेबाज शांत होता है और उसके पास 360 डिग्री खेलने की क्षमता होती है तो वह खतरनाक हो जाता है। ठीक ऐसा ही इस सीजन दिनेश कार्तिक ने किया। वह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट पसंद हैं।’

तेंदुलकर ने इसके बाद राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को अपना मुख्य गेंदबाज चुना। राशिद को लेकर तेंदुलकर ने कहा, ‘हर किसी को याद रखना होगा कि वह एक बल्लेबाज के रूप में भी खतरनाक हैं। उन्हें बीच के ओवर्स में सफलता मिलती है। उनकी सफलता दर बहुत अधिक होती है। मुझे उनके बारे में कोई संदेह नहीं है। शमी की विकेट लेने की क्षमता उन्हें टीम में चुनने में मदद करती है।’

तेंदुलकर ने कहा कि इस सीजन कई युवा तेज गेंदबाजों के उभरने के बावजूद जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर बने हुए हैं। चहल के लिए तेंदुलकर ने कहा, ‘वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह हमेशा बल्लेबाज को मात देते हैं। राशिद उनके साथ गेंदबाजी करने आएंगे। अगर बीच के ओवर्स में बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज है तो मेरे पास लिविंगस्टोन और तीसरे तेज गेंदबाज को पंड्या में लाने का विकल्प है।’

सचिन तेंदुलकर की आईपीएल 2022 इलेवन: जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।