Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का ‘भगवान’ माना जाता है। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्में ‘मास्टर ब्लास्टर’ का शानदार करियर 24 साल का रहा। उन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और 40 साल तक खेले। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेलने से रन बनाने तक कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिनका टूटना मुश्किल लगता है। उनके 50 वें जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैं उनके 50 रिकॉर्ड्स पर।

  • सचिन तेंदुलकर इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 664 मैच खेले हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 मैच खेले हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 463 मैच खेले हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम शतकों का शतक है।
  • सचिन तेंदुलकर ने वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक जड़े हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में भी सर्वाधिक 51 शतक लगाए हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है। कुल उन्होंने 34,357 रन बनाए हैं।
  • सचिन तेंदुलकर वनडे में सर्वाधिक 18,426 रन बनाने बल्लेबाज हैं।
  • सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए हैं।
  • सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में ग्वालियर में यह करनामा किया था।
ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सचिन तेंदुलकर को खास अंदाज में शुभकामना दी। (फोटो – सुदर्शन पटनायक ट्विटर )
  • सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे मिलाकर 110 मैच में 20 शतक जड़े हैं।
  • सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 164 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट में 68 और वनडे में 96 अर्धशतक हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ का रिकॉर्ड है। उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 264 पारी में 50+ का स्कोर किया है।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट में 2058 और वनडे में 2016 और टी20 में 2 चौके लगाए हैं। कुल 4076 चौके लगाए हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड है। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। वनडे में 62 और टेस्ट में 14 बार वह इस खिताब से नवाजे गए।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी रिकॉर्ड है। वह अपने इंटरनेशनल करियर में 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। टेस्ट में 5 और वनडे और 10 बार वह इस खिताब से नवाजे जा चुके हैं। हालांकि, विराट कोहली इस मामले में उनकी बराबरी कर चुके हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम किसी टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 25 अप्रैल 1990 से 24 अप्रैल 1998 तक लगातार 239 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 54 टेस्ट और 185 वनडे थे।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 1998 में 34 मैच में 1894 रन बनाए थे।
  • सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज के शिकार होने वाले खिलाड़ी हैं। यानी 90 से 99 के स्कोर के बीच में सबसे ज्यादा 28 बार आउट हुए हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1998 में 9 शतक जड़े थे।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इसके लिए 321 पारी लिए। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 13000 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 350 पारी लिए।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 377 पारी लिए।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह आंकड़ा 399 पारी लिए।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 17000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 424 पारी लिए।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 440वें पारी में ऐसा किया।
  • सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर सबसे लंबा रहा है। उन्होंने 22 साल 91 दिन वनडे क्रिकेट को दिया।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 195-195 पारी खेलकर ऐसा किया।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 266वें पारी में ऐसा किया था।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 279वें पारी में ऐसा किया था। वह 14000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
फोटो – आईसीसी
  • सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 300वें पारी में ऐसा किया था।
  • सचिन तेंदुलकर ने 7 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में ऐसा किया। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 7 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। वह 17 साल 197 दिन के थे तो पहला शतक लगाया था।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में विदेश में सबसे ज्यादा 29 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ का स्कोर करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 5 बार ऐसा किया है।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड है। वह 9 बार इस खिताब से नवाजे गए हैं।
  • सचिन तेंदुलकर 20 साल की उम्र से पहले पांच टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • सचिन तेंदुलकर विश्व कप में 2,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
  • सचिन तेंदुलकर एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले हैं। साल 2003 विश्व कप में उन्होंने 673 रन बनाए थे।
फोटो – कोलकाता नाइट राइडर्स</figcaption>
  • सचिन तेंदुलकर 15,000 से ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने और 150 से ज्यादा एकदिवसीय विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
  • सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। दोनों ने 6-6 शतक जड़े हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 21 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है।
  • सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है।
  • सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बार 100 से अधिक रन की साझेदारी की। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
  • सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12,400 रन बनाए। यह भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
  • सचिन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी डेब्यू, दलीप ट्रॉफी डेब्यू, साथ ही ईरानी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम भारत के लिए वनडे क्रिकेट में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। दोनों साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रन की साझेदारी की थी।
  • सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।
  • सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 29 अर्धशतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।