South Africa vs Pakistan 2nd test match: पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है और इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शानदार रही। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 615 रन बनाए थे और पाकिस्तान को फॉलोऑन बचाने के लिए पहली पारी में इतने रन बनाने हैं।
साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली और इस टीम के ओपनर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन (259 रन) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया जबकि अन्य दो बल्लेबाजों कप्तान टेम्बा बावुमा (106 रन) और काइल वेरेन (100 रन) ने शतकीय पारी खेली। इन तीनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ही साउथ अफ्रीका 615 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच पाई।
पाकिस्तान को फॉलोऑन बचाने के लिए 416 रन की जरूरत
पाकिस्तान की टीम को इस विशाल स्कोर के सामने पहली पारी में फॉलोऑन से बचने के लिए 416 रन की जरूरत है। इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने के लिए कप्तान शान मसूद के साथ बाबर आजम ओपन करने उतरे थे। मैच के पहले दिन पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह ये जिम्मेदारी बाबर आजम ने निभाई।
पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और टीम का पहला विकेट कप्तान शान मसूद के रूप मे गिरा जिन्होंने सिर्फ 2 रन की पारी खेली। शान मसूद को कगिसो रबाडा ने कैच आउट करवा दिया जबकि दूसरा विकेट कमरान गुलाम के रूप में गिरा जो 12 रन बनाकर मार्को यानसेन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए जबकि तीसरा विकेट इस टीम का सऊद शकील के रूप में गिरा जिन्हें रबाडा ने डक पर कैच आउट करवा दिया।
पाकिस्तान ने पहली पारी में अपने शुरुआत तीन विकेट सिर्फ 20 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर डटे हुए थे और बैटिंग कर रहे थे और पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 55 रन बना लिए थे और 560 रन पीछे था।