चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपनी ऑल-टाइम सीएसके प्लेइंग इलेवन में टीम के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं दी। रैना ने सीएसके के लिए आईपीएल में साल 2008 के लेकर 2015 तक खेले और फिर उन्होंने साल 2018 में इस टीम में वापसी की और तीन सीजन तक इस टीम के साथ रहे।

रैना ने चुनी CSK की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग XI

रैना एमएस धोनी की कप्तानी वाली उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2021 में चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता था। रैना कई सालों तक धोनी के डिप्टी रहे और उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी भी की। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

शुभंका मिश्रा से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रैना ने मुरली विजय और मैथ्यू हेडन को अपनी टीम के ओपनर के रूप में चुना। विजय ने सीएसके के लिए 70 मैचों में 1708 रन बनाए हैं जबकि मैथ्यू हेडन ने 32 मैचों में 1107 रन बनाए थे। माइकल हसी को उन्होंने बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर रखा। हसी ने इस टीम के लिए 1768 रन बनाए थे साथ ही वो 2018 से सीएसके के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं।

रैना ने अपनी इस टीम को खुद को चौथे नंबर पर रखा और उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 4687 रन बनाए थे। रैना ने एस बद्रीनाथ को भी चुना जिन्होंने 67 पारियों में 1441 रन बनाए थे जबकि उसके बाद उन्होंने ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल को रखा जिन्होंने सीएसके के लिए 827 रन बनाए थे और 76 विकेट लिए थे।

रैना की टीम में डग बोलिंजर, शादाब जकाती, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, एलपी बालाजी और मोहित शर्मा जैसे अन्य खिलाड़ी शामिल हैं औरप उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुना। धोनी और जडेजा दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में सीएसके का हिस्सा बने हुए हैं। मोहित ने आखिरी बार 2019 में इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेला था। अब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया है और अब विदेशी लीगों में हिस्सा लेंगे।

सुरेश रैना की ऑल-टाइम सीएसके XI

एमएस धोनी, मुरली विजय, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, एल्बी मोर्कल, डग बोलिंजर, शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, लक्ष्मपति बालाजी, मोहित शर्मा, मुथैया मुरलीधरन (इम्पैक्ट प्लेयर)।