युवराज सिंह मस्ती करने के लिए जानते हैं। आईसीसी 2007 टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के नायक वर्तमान में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 (Road Safety World Series T20 2022) में हिस्सा ले रहे हैं। युवराज सिंह ने सोमवार 12 सितंबर 2022 को अपने पूर्व साथियों के साथ वाला एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। उनके ये सभी साथी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा हैं। वीडियो इंडिया लीजेंड्स के ड्रेसिंग रूम में शूट किया हुआ लग रहा है।
वीडियो में युवराज सिंह को डांस करते और इरफान पठान और सुरेश रैना को गाना गाते हुए देखा जा सकता है। वहीं सचिन तेंदुलकर वीडियो बनाते दिख रहे हैं। युवराज सिंह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दो दिग्गज गायकों इरफान पठान, सुरेश रैना और निश्चित रूप से दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा के साथ मस्ती करते हुए।’ युवराज ने अपने ट्वीट को roadsafetyworldseries और indialegends पर टैग भी किया। युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, वह इतना मजेदार है कि उसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
WATCH VIDEO: YUVRAJ SINGH, SACHIN TENDULKAR, IRFAN PATHAN, SURESH RAINA, FUN AND DANCE VIDEO
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की हाल ही में घोषणा की गई थी। इस सीजन सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह जैसे भारतीय क्रिकेट के अन्य दिग्गज भी एक्शन में दिखेंगे। टूर्नामेंट चार शहरों कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में होना है।
इंडिया लीजेंड्स ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में 10 सितंबर को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया था। भारतीय टीम का दूसरा मैच अब 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होना है। यह मैच भी कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच शाम 7:30 शुरू होगा। सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स गत चैंपियन है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत के अलावा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में हर टीम 5-5 मैच खेलेगी। 28 और 29 सितंबर को सेमीफाइनल हैं। फाइनल मुकाबला एक अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।