Road Safety World Series, T20 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। इस कारण न्यूजीलैंड लीजेंड्स को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में रोस टेलर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।
हालांकि, उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने 13.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
जोंटी रोड्स की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) की ओर से ओपनर मोर्ने वान विक (Morne Van Wyk) 23 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। एंड्रयू पुट्टिक 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। अलविरो पीटरसन ने भी 23 गेंद में 29 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले न्यूजीलैंड लीजेंड्स (New Zealand Legends) की ओर से डीन ब्राउनली और विकेटकीपर गारेथ हॉपकिंस ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए, जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। डीन ब्राउनली ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 48 गेंद में 48 रन बनाए। हॉपकिंस 26 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के दो गेंदबाजों ने सिर्फ 20 रन देकर न्यूजीलैंड लीजेंड्स के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जोहान बोथा (Johan Botha) ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि थांडी तशबाला (Thandi Tshabalala) ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जोहान बोथा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से 7 गेंदबाजों ने बॉलिंग की, लेकिन जोहान बोथा और थांडी तशबाला के अलावा कोई विकेट नहीं ले पाया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ब्रूस मार्टिन 6 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए।
साल 2015 में मुंबई में हुई थी जोंटी रोड्स की बेटी, साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने इंडिया रखा नाम
जोंटी रोड्स का भारत से गहरा रिश्ता है। वह अक्सर भारत की यात्रा करते रहते हैं, खासकर आध्यात्मिक स्थलों की। जोंटी रोड्स ने 2015 में अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा था। जोंटी रोड्स ने 16 अप्रैल 1994 को केट मैकार्टी से शादी की थी। जोंटी के केटी से दो एक बेटी डैनिलिया रोड्स और एक बेटा रॉस रोड्स हैं।
कुछ वर्षों बाद जोंटी और केटी अलग हो गए। साल 2014 में उन्होंने मेलानी वूल्फ से शादी की। मेलानी ने 2015 में मुंबई में बेटी को जन्म दिया था। तब दंपति ने उसका नाम इंडिया जीन रोड्स रखा। जोंटी रोड्स ने बताया था कि भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और परंपरा देखकर उन्हें बेटी का नाम इंडिया रखने की प्रेरणा मिली है।