RR vs RCB IPL 2024 Eliminator Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 23 मई को राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। राजस्थान के हालिया परिणाम निराशाजनक रहे हैं। वह पिछले 5 मैच में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार फॉर्म में है। उसने अपने पिछले 6 में से 6 मैच जीते हैं।
आईपीएल खिताब के लिए महत्वपूर्ण इस एलिमिनेटर मैच में भी आरसीबी इसे जारी रखना चाहेगी। इस मुकाबले का विजेता क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए अनुपलब्ध हैं। वह राष्ट्रीय सेवाएं के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह एक मुश्किल चयन होने वाला है। ऐसे उनके लिए टॉम कोहलर-कैडमोर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट, रोवमैन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर अन्य विदेशी खिलाड़ी होने की संभावना है।
शिमरोन हेटमायर चोट के कारण 2 मई से नहीं खेले हैं। RR के आखिरी लीग मैच के लिए उनके फिट होने की सूचना दी गई थी। यदि वह एलिमिनेटर के लिए फिट हैं तो रोवमैन पॉवेल या डोनोवन फरेरा के स्थान पर आ सकते हैं। यह इस पर निर्भर करेगा कि राजस्थान पहले गेंदबाजी करता है या बल्लेबाजी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले दो मुकाबलों में अपना विजयी संयोजन बनाए रखा है। उसके इस मैच में भी उसी टीम के साथ उतरने की संभावना है। विल जैक्स और रीस टॉपले अनुपस्थित हैं। यह इंग्लिश जोड़ी पाकिस्तान सीरीज के लिए स्वदेश रवाना हो गई है।
ऐसे में आरसीबी उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन को ला सकती है। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। आरसीबी के लिए यह उत्साहजनक बात हो सकती है। उन्होंने 5 गेंद में 16 रन बनाए और पहली गेंद पर विकेट लिया।
रजत पाटीदार और बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह में से एक प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है और दूसरा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आएगा। यह इस पर निर्भर करेगा कि वे पहले बल्लेबाजी करते हैं या गेंदबाजी करते हैं।
RR vs RCB Playing 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं राजस्थान और बेंगलुरु की टीमें
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल/शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: नांद्रे बर्गर)।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: स्वप्निल सिंह)।
RR vs RCB Full Squad: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम
राजस्थान रॉयल्स कूी पूरी टीम: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरोन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम करन।