Rajasthan Royals vs Punjab Kings Playing 11 Prediction आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से है। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह पहला मौका है जब नॉर्थ ईस्ट राज्य का कोई स्टेडियम आईपीएल के किसी मैच की मेजबानी करेगा। गुवाहाटी के इस स्टेडियम को राजस्थान रॉयल्स ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। इसी वजह से आज का मैच यहां खेला जाएगा।
दोनों टीमें जीती हैं अपने पिछले मुकाबले
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच जीतकर आज आमने-सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था तो वहीं पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला था। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है तो वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं।
पंजाब के लिए खतरा बनेंगे युजवेंद्र चहल?
आज के मैच में पंजाब के बल्लेबाजों के लिए राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल खतरा बन सकते हैं, क्योंकि चहल के आंकड़े पंजाब के खिलाफ काफी अच्छे हैं। चहल पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 विकेट लिए हैं। इस मामले में उनसे आगे उमेश यादव (34) और सुनील नारायण (33) हैं।
ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
बात करें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो राजस्थान रॉयल्स की टीम में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है। संजू सैमसन एक बल्लेबाज को आराम देकर एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज खिला सकते हैं, क्योंकि गुवाहटी की पिच की सतह सख्त होगी जहां तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत पडिकल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के लिए ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम
जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिखर धवन और यशस्वी जयसवाल (बल्लेबाज)
सिकंदर रजा, रियान पराग और सैम करन (ऑलराउंडर)
ट्रेंट बोल्ट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल (गेंदबाज)