IPL 2023,Guwahati Weather Forecast Today आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से है। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा। यह पहली बार है जब नॉर्थ ईस्ट का कोई स्टेडियम आईपीएल की मेजबानी करेगा। राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहटी के इस स्टेडियम को अपना दूसरा घरेलू मैदान माना है और इसीलिए राजस्थान रॉयल्स यहां पर आईपीएल के दो मैच खेलेगी। दूसरा मुकाबला 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।
गुवाहटी में कैसा रहेगा मौसम?
बात करें आज के मैच की तो गुवाहटी के लोगों को एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है, लेकिन मैच पर मौसम की मार का खतरा भी मंडरा रहा है। जी हां, नॉर्थ ईस्ट होने की वजह से मौसम वहां कब करवट ले ले यह कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो गुवाहटी में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। पूरे दिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। साथ ही दिन के समय बारिश की संभावना भी जताई गई है। शाम को मैच शुरू होने के समय 23 डिग्री तक तापमान गिर सकता है। शाम को भी बादल छाए रहेंगे। शाम के वक्त बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
गुवाहटी की वेदर रिपोर्ट जानने के बाद अब पिच का भी मिजाज जानना जरूरी है। बरसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है। पिच की सतह ठोस रहेगी, इसलिए यहां तेज गेंदबाजों को भी अतिरिक्त उछाल मिलने की संभावना है। ऐसे में बल्लेबाजों को घातक बाउंसर का भी सामना करना पड़ सकता है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
दोनों टीमों ने जीता है अपना पिछला मैच
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच जीतकर आज आमने-सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था तो वहीं पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला था। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है तो वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं।