SMS Pitch Report and Jaipur Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 48वां मैच 5 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इससे पहले दोनों की 16 अप्रैल को हुई थी। तब राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 की अंकतालिका में अभी चौथे स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस शीर्ष पर कायम है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें से 5 जीते हैं, जबकि 4 गंवाए हैं। उसके 10 अंक हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस ने नौ में से 6 मैच में जीत हासिल की है। उसे 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। उसके 12 अंक हैं।
सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का मुख्य घरेलू मैदान है। हाल के आईपीएल मुकाबलों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 162 रहा है, जो सामान्य से थोड़ा कम माना जाता है। सवाई मानसिंह स्टेडियम बल्लेबाजी की सीमाएं बड़ी हैं, इसलिए यहां रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।
जयपुर में 5 मई 2023 को बारिश की कोई संभावना नहीं
जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बल्लेबाजी करने वाली टीम को पावर प्ले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना होगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान जयपुर में 25 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शबनम (ओस) भी मैच में अहम भूमिका निभा सकती है।
49 में से 32 बार जीती है लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम
इस स्थान पर अब तक कुल 49 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इसमें 32 बार पीछा करने वाली टीम जीती है, जबकि 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में जयपुर में टॉस जीतने वाली टीम क्षेत्ररक्षण करने का फैसला ले सकती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 159 रन है।
सवाई मान सिंह स्टेडियम में 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स का यहां अब तक का उच्चतम कुल 202 रन है। इसके विपरीत मुंबई इंडियंस के पास इस स्थान पर अब तक के सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है, जिसने केवल 92 रन बनाए थे। दोनों टीमों में उच्च गुणवत्ता वाली बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमता होने के कारण एक रोमांचक मैच की उम्मीद है।