भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा व पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 मुकाबले नहीं खेल रहे हैं। एक बार फिर से अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में जगह नहीं दी।
कोहली और रोहित की लगातार अब अनदेखी की जा रही है और इससे यही प्रतीत हो रहा है कि वो शायद ही अगले साल यानी 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की योजना का हिस्सा हैं। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की जगह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी 20 टीम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या ही निभा रहे हैं और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया को लीड करेंगे।
रोहित शर्मा नहीं करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी
भारतीय टीम के टी20 कप्तान के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दी गई थी और अब ऐसा लगता है कि यही फाइनल है यानी आने वाले समय में वही भारतीय टी20 टीम की भी कप्तानी करेंगे यहां तक कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी।
आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय सेलेक्टर्स अब टी20 टीम को लेकर आगे निकल चुके हैं और मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ बदलाव होने वाला है। अब एक बात को साफ है कि भारतीय टीम अब अगले टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही खेलने वाली है।
आपको बता दें कि 5 जुलाई को अजित अगरकर की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई जिसमें यशस्वी जयसवाल, मुकेश कुमार, तिलक सिंह जैसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह का चयन इस सीरीज के लिए नहीं किया गया।