India vs Australia test series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुरू होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रोहित शर्मा ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है और उन्होंने कहा है कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद वो कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।

रोहित की अनुपस्थिति में टीम के उप-कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। रोहित 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे यानी वो दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे।

रोहित की जगह टीम में शामिल होंगे देवदत्त पडीक्कल

रोहित की गैरमैजूदगी की वजह से भारतीय सेलेक्टर्स ने इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए देवदत्त पडीक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा है। पर्थ के ओपस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित की जगह पड्डिकल को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि वह (रोहित) ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह अभी नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें कुछ और समय चाहिए। वह एडिलेड में होने वाले दूसरे गुलाबी गेंद टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच नौ दिन का अंतर है, इसलिए रोहित समय पर वहां पहुंच जाएंगे।

शनिवार को मैच सिमुलेशन के दौरान फील्डिंग करते समय शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप में अब निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेंगे। गिल पहले टेस्ट में खेलने से चूक जाएंगे और इसकी वजह से केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का रास्ता खुल जाएगा। रोहित की अनुपस्थिति में विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को विशुद्ध रूप से बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है। जुरैल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 80 और 64 रन पारी खेली थी और खुद को साबित किया था।