आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसी फेहरिस्त में कई रिपोर्ट ऐसी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि रोहित शर्मा मुंबई से अगल हो सकते हैं और आरसीबी के साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि इस टीम को नए कप्तान की तलाश है। रोहित शर्मा क्या आरसीबी ज्वाइन करेंगे इसको लेकर इसी टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपनी राय जाहिर की।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से आरसीबी में जाते हैं तो यह काफी बड़ी खबर होगी और इस बड़े कदम के उठाए जाने की ज्यादा संभावना नहीं है। रोहित के बैंगलोर जाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिविलियर्स ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो यह सबसे बड़ी हेडलाइन होगी। रोहित को पिछले सीजन में मुंबई की कप्तानी से हटा दिया गया था और हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया गया था।
रोहित के आरसीबी में जाने की संभावना नहीं
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि रोहित की टिप्पणी पर मैं लगभग हंस पड़ा। अगर रोहित मुंबई इंडियंस से आरसीबी में चले जाते हैं तो यह काफी बड़ी खबर होगी। वाह सुर्खियों की कल्पना कीजिए। यह हार्दिक पांड्या द्वारा उठाए गए कदम से भी बड़ी होगी कि वह गुजरात टाइटंस से वापस मुंबई चले गए, जो कोई बहुत आश्चर्य की बात नहीं थी, लेकिन अगर रोहित मुंबई से आरसीबी में शामिल होने के लिए चले जाते हैं…हे भगवान! मुझे नहीं लगता कि वहां कोई विकल्प है। मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को छोड़ सकती है। मैं इसकी संभावना शून्य या 0.1 प्रतिशत मानता हूं।
डुप्लेसिस बने रह सकते हैं आरसीबी के कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनके बचपन के दोस्त फॉफ डु प्लेसिस आरसीबी में खेलना और नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं, भले ही वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हों। उन्होंने आगे कहा कि उम्र तो बस एक संख्या है दोस्तों। मुझे नहीं लगता कि 40 साल का होना कोई मुद्दा होगा। वह पिछले कुछ सीजन से टीम में है और खिलाड़ी उसके आदी हो चुके हैं। मैं समझता हूं कि उस पर दबाव रहा होगा क्योंकि उसने आरसीबी के लिए ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन वह एक खिलाड़ी के तौर पर असाधारण रहा है।
