पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 18वां और वनडे में 13वां शतक है। वहीं, जनवरी 2019 से उनका इंटरनेशनल मैचों में 9वां शतक है। पिछले 27 महीनों में बाबर से ज्यादा शतक सिर्फ टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित ने 12 शतक लगाए हैं। इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों से काफी पीछे हैं।

बाबर ने जनवरी 2019 से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने इस दौरान टेस्ट में 3 और वनडे में 5 शतक लगाए हैं। दूसरी ओर, जो रूट ने पिछले 27 महीनों में टेस्ट में 5 और वनडे में 3 शतक लगाए हैं। वॉर्नर ने टेस्ट में 3, वनडे में 4 और टी20 में एक शतकीय पारी खेली है। अब बात अगर रोहित और कोहली की करें तो हिटमैन ने वनडे में 8 और टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं। कोहली ने टेस्ट में 2 और वनडे में 5 शतक जड़े।

कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक 22 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था। उन्होंने तब 136 रनों की पारी खेली थी। वहीं, वनडे में उनका पिछला शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए थे। रोहित की बात करें तो उनका पिछला टेस्ट शतक इस साल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में लगाया था। उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी। वनडे में उन्होंने 19 जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में लगाया था। तब 119 रन बनाए थे।

शतकों के अलावा जनवरी 2019 से रोहित और विराट के प्रदर्शन की तुलना करें तो हिटमैन रनों के मामले में भी आगे हैं। उन्होंने कुल 66 मुकाबलों में तीन बार नॉटआउट रहते हुए 3408 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 212 रन रहा है। रोहित का औसत 50.11 रहा है। उन्होंने 12 शतकों के अलावा 15 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 351 चौके और 104 छक्के लगाए हैं। दूसरी ओर, कोहली ने कुल 55 मैचों में 60.43 की औसत से 29.1 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतकों के अलावा 18 अर्धशतक जड़े। विराट के बल्ले से 278 चौके और 38 छक्के निकले।