Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेल रहे हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में भारत को 1-2 से हार मिली थी। इस वनडे सीरीज के बाद अब ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे रो-को
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन दमदार रहा जिन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 202 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने तो वहीं विराट कोहली इस सीरीज के पहले दो मैचों में डक पर आउट हुए, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने वापसी की और फिर नाबाद 74 रन की पारी खेली। भारत को इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जीत मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हो जाने के बाद अब क्रिकेट फैंस इंतजार करेंगे कि रोहित और कोहली कब एक्शन में नजर आएंगे। हालांकि इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि दोनों स्टार प्लेयर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने के बाद टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जो 30 नवंबर से 6 दिसंबर को बीच खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को होगा जो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, रांची में खेला जाएगा। यानी रो-को अब 30 नवंबर को फिर से नीली जर्सी में फैंस के सामने होंगे। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आएगी जो टीम इंडिया के साथ पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज और इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
