Rohit Sharma vs Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही भारतीय क्रिकेट की जान हैं, लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र में उनके प्रदर्शन पर असर तो डाला है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन असरदार नहीं रहा है और अब टेस्ट फॉर्मेट से उनके रिटायरमेंट की बात की जा रही है। जाहिर है इसके पीछे उनका प्रदर्शन ही जिम्मेदार है, लेकिन कोई विराट कोहली की बात क्यों नहीं कर रहा है।

विराट कोहली का प्रदर्शन भी टेस्ट प्रारूप में कुछ खास नहीं हो रहा है और वो भी रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई उनकी रिटायरमेंट की बात नहीं कर रहा है। अगर दोनों की उम्र देखी जाए तो इसमें एक साल का फर्क है यानी दोनों की उम्र भी लगभग एक बराबर है और कोहली भी अपने क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में चल रहे हैं। रोहित अगर टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेते हैं तो विराट कोहली को भी इस पर विचार करने की जरूरत है। वैसे अगर पिछले 4 साल में दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो इससे साफ पता चलता है कि रोहित शर्मा, कोहली के मुकाबले ज्यादा बेहतर रहे हैं।

एक जनवरी 2020 से टेस्ट में रोहित-कोहली का प्रदर्शन

एक जनवरी 2020 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 35 मैचों की 62 पारियों में 36.45 की औसत के साथ 2151 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 161 रन रहा है। वहीं विराट कोहली के बारे में बात करें तो उन्होंने इस दौरान 38 मैचों की 66 पारियों में 31.74 की औसत के साथ 2000 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान अब तक 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 186 रन रहा है। पिछले 4 साल में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन लगभग एक समान ही रहा है। वैसे रोहित रन बनाने और शतक लगाने के मामले में कोहली से आगे ही नजर आ रहे हैं।

पिछले एक साल में टेस्ट में कोहली-रोहित का प्रदर्शन

पिछले एक साल में रोहित के टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों की 25 पारियों में 25.41 की औसत के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 610 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 10 मैचों की 18 पारियों में 25.75 की औसत के साथ 412 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। कोहली का इस दौरान बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा है जबकि हिटमैन का बेस्ट स्कोर 131 रन रहा है। यहां पर भी रोहित शर्मा, विराट कोहली से बाजी मारते हुए नजर आते हैं।

इस बीच आपको बता दें कि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा से भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उनके टेस्ट करियर के भविष्य पर बात कर सकते हैं और माना जा रहा है कि वो इस टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं।