भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेलने उतरी है। इस मुकाबले के बाद अब भारतीय टीम अगले 5 महीने तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 व टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी भी अगले 5 महीने तक भारतीय जर्सी में नहीं दिखेंगे।

वैभव का कैच, विहान के 4 विकेट; भारत ने पलटी हारी बाजी, बांग्लादेश को हराकर सुपर 6 में एंट्री पक्की!

हालांकि, रोहित और विराट आईपीएल में अपनी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए मार्च से मई के अंत तक आईपीएल में देखा जा सकता है। वहीं विराट कोहली भी आरसीबी के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे। अब टीम इंडिया के लिए दोनों खिलाड़ी जून के अंत तक ही नजर आएंगे। भारत अपनी अगली वनडे सीरीज अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

अब नीली जर्सी में कब उतरेंगे रोको?

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भारत की अगले वनडे सीरीज में ही नजर आएंगे। भारतीय टीम को अगली वनडे सीरीज अब जून के अंत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है। अभी इस सीरीज का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी और वहां भी 14, 16 और 19 जुलाई को तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे।

मिशन 2027 वर्ल्ड कप की होगी शुरुआत

भारतीय टीम को इस साल अभी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 5 फरवरी से खेलना है। उसके बाद आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। अब जून के अंत में टीम इंडिया अपनी अगली वनडे सीरीज खेल सकती है। इस सीरीज से टीम इंडिया के मिशन वर्ल्ड कप 2027 की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम करीब 15 वनडे मैच साल 2026 में खेलेगी

पाकिस्तान में टूटा क्रिकेट का 232 साल पुराना रिकॉर्ड, 40 रन नहीं चेज कर पाई टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2027 की शुरुआत अगले साल अक्टूबर में होने की संभावना है। इसकी भी तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापसी की है उसके बाद से दोनों का जलवा रहा है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। वहीं साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।