एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 21 अगस्त 2023 की दोपहर टीम इंडिया का ऐलान हुआ। नई दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख अजीत अगरकर ने खिलाड़ियों की नाम की घोषणा की। इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह चाहते हैं कि टीम का हर खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहे।

रोहित शर्मा ने 2011 की विश्व कप टीम से तुलना को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया। रोहित शर्मा ने कहा, ‘2011 की टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते थे। जो आपके पास उपलब्ध रहता है आपको उसी से काम चलाना पड़ता है और हमारे पास जो उपलब्ध है, जो बेस्ट है, जो परफॉर्म कर रहे हैं, हम उनको मौके देते हैं।’

रोहित ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘आप रात भर में किसी को नहीं तैयार कर सकते हैं कि वह गेंदबाजी करने लगे। ऐसा नहीं होता है। टीम में जो भी खिलाड़ी बल्लेबाज होंगे, उन्हें रन बनाने होंगे। इसके बाद हंसते हुए कहा कि उम्मीद है कि शर्मा और कोहली गेंदबाजी करें।’ रोहित शर्मा के इतना कहते ही उनके बगल में बैठे अजीत अगरकर ने कहा, ‘हमने इन्हें तैयार कर लिया है।’

आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं रोहित शर्मा

रोहित की हंसी में कही गई बात कितनी सच है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन यदि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विराट कोहली विश्व कप 2023 के मुकाबलों के दौरान गेंदबाजी करते दिखें तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि दोनों पहले भी कई मौकों पर गेंदबाजी कर चुके हैं। रोहित शर्मा तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हैट्रिक भी ले चुके हैं।

भारत के पास चौथे नंबर पर कोई स्थापित बल्लेबाज क्यों नहीं है, यह पूछे जाने पर रोहित थोड़े चिढ़े हुए नजर आए। रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह चौथे नंबर के बारे में नहीं है। यह शीर्ष 3 और फिर उसके बाद 4, 5, 6, 7 और फिर अन्य बल्लेबाजों की बात है जो हमारे लिए मैच जीत सकते हैं। चुनौतियां हैं और खिलाड़ियों को दबाव में डाला जा रहा है और यह अच्छी चीज है।’