Indian cricket team announces for ODI T20 series vs Australia: रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के ये दो दिग्गज खिलाड़ी जो अभी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

क्रिकबज के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने वाले कोहली और रोहित को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2024 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया था। इनके संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया था जहां उन्होंने कम अनुभवी भारतीय बल्लेबाज यूनिट की कप्तानी की थी। रोहित-कोहली के टेस्ट टीम में नहीं होने से जो खालीपन आया है उसे फिलहाल भरने की पूरी कोशिश की जा रही है।

वनडे के साथ टी20 टीम का भी होगा ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां उसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। वनडे सीरीज के मुकाबले 19 अक्टूबर (पर्थ), 23 अक्टूबर (एडिलेड) और 25 अक्टूबर (सिडनी) को खेले जाएंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। माना जा रहा है कि वनडे टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का भी ऐलान किया जा सकता है। वहीं पीटीआई के मुताबिक संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के बैकअप विकेटकीपर हो सकते हैं।