वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। दोनों ने 6-6 शतक जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच 45 मैच में 6 शतक जड़े। वहीं रोहित शर्मा ने 2015 से 2019 के बीच सिर्फ 17 मैच में ही 6 शतक जड़े हैं। इनमें से 5 शतक उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में जड़ दिए थे। रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 9 मैच में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे। वह उस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन वह फिर भी उस प्रदर्शन से नाखुश हैं। कारण है भारत का वर्ल्ड कप न जीत पाना।
रोहित शर्मा ने विश्व कप से जुड़ी अपनी कुछ यादें ताजा कीं और कहा कि वह 2019 में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ट्रॉफी जीतने में असफल रहा। अक्टूबर-नवंबर में भारत में वर्ल्ड कप होना है। मेन इन ब्लू ने 2011 में खुद के ही मेजबानी में आखिरी बार वर्ल्ड कप जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी तो वह ट्रॉफी जीतना चाहेगी।
आप ट्रॉफी नहीं जीतते हैं तो रन मायने नहीं रखते हैं
इससे पहले रोहित शर्मा ने 2019 में अपने शानदार प्रदर्शन को याद किया। इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल वे एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, “2019 विश्व कप में मैं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला था। रन बनाए, लेकिन फिर मैंने कई बार यह बात कही है कि यदि आप ट्रॉफी नहीं जीतते हैं, तो ये रन मायने नहीं रखते हैं। मैं निराश था क्योंकि हमने एक टीम के तौर पर पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन कप हमारा नहीं हो सका।”
रोहित शर्मा जीतना चाहेंगे वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा 2007 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन वह 2011 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं थे। 36 साल के रोहित शर्मा ने 2015 और 2019 का वनडे वर्ल्ड खेला है। टीम इंडिया दोनों में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। रोहित शर्मा अगामी वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे, क्योंकि संभवत: यह उनका आखिरी वनडे विश्व कप होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी साबित करने का मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाना चाहेंगे। भारत का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप और इस इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिल चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी काफी आलोचना हो रही है। ऐसे में अगले कुछ महीने रोहित शर्मा के लिए काफी अहम होने वाले हैं।
