Most runs for India in 2024: 2024 भारत के लिए यादगार साल रहा और इस वर्ष टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस बड़ी उपलब्धि के अलावा भारत ने कई और यागदार प्रदर्शन क्रिकेट के हर प्रारूप में किए, लेकिन इस साल अगर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल पहले स्थान पर रहे।
भारत की तरफ से इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और विराट कोहली भी रहे, लेकिन टॉप 5 में ये खिलाड़ी किस स्थान पर रहे इसके बारे में बताते हैं। वैसे यशस्वी जायसवाल इस साल भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बैट्समैन भी रहे।
रोहित शर्मा ने बनाए 1154 रन, यशस्वी पहले तो गिल दूसरे नंबर पर
साल 2024 पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बोलबाला रहा। यशस्वी ने इस साल क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर 23 मैच खेले और इसमें उन्होंने 52.08 की औसत से 1771 रन बनाए। यशस्वी ने इस साल इन मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 23 मैचों में 39.63 की औसत के साथ 1189 रन बनाए हैं और उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए साथ ही उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 114 रन रहा।
भारतीय टेस्ट व वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2024 में 28 मैच खेले जिसमें 31.18 की औसत के साथ 1154 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 छ्क्के और 7 चौके जड़े। रोहित का बेस्ट स्कोर साल 2024 में 131 रन का रहा। साल 2024 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पंत चौथे नंबर पर रहे जिन्होंने 20 मैचों में 32.16 की औसत के साथ 804 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 109 रन रहा।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साल 2024 ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन वो रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर रहे। कोहली ने इस साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 23 मैच खेले और इसमें उन्होंने 21.83 की औसत के साथ 655 रन बनाए जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहा। कोहली का साल 2024 में बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पर्थ में दूसरी पारी में लगाया था।
इस बीच आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 166 रन बनाए और वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर।