क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय सुरेश रैना पिछले 2 साल से टीम से बाहर हैं। हालांकि, उन्होंने अब भी वापसी की उम्मीद खोई नहीं है। उन्हें लगता है कि उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है और इसलिए वे फिर से टीम में चुने जा सकते हैं। मंगलवार शाम भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अपने दिल का राज उजागर किया। रोहित ने भी कहा कि उनको टीम इंडिया में शामिल होना चाहिए।

रोहित ने रैना से कहा, ‘हमनें टीम में तुम्हें दोबारा शामिल करने को लेकर कई बार बात की है। लेकिन चयन हमारे हाथ में नहीं है। हां, हमें हमेशा कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए।’ रोहित और रैना जब चैट कर रहे थे, तो उस दौरान कई बार युवराज सिंह और युजवेंद्र चहल भी बीच में कूद पड़े। दोनों ही बीच-बीच में मजेदार कमेंट कर रहे थे। चहल अक्सर साथी खिलाड़ियों के लाइव सेशन के दौरान कमेंट करते हैं। उन्होंने रोहित और रैना के लाइव सेशन के दौरान भी ऐसा ही किया।

चहल ने रोहित और रैना से अरेंज मैरिज के लिए टिप्स मांगे। रोहित और रैना जवाब देते इससे पहले युवराज ने चहल को नसीहत दे डाली। उन्होंने कमेंट किया, ‘मत कर युजी। रैना और हिटमैन जैसे गाल हो जाएंगे बीवी से पिटाई खाके।’ इस दौरान सुरेश रैना ने पूछा, ‘यह चहल अरेंज मैरिज क्यों करना चाहता है।’ इस पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘सठिया गया है वह। लॉकडाउन में पागल हो रहा है वह।’

इस चैट के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया। रोहित ने कहा, ‘जब मैं 2007 में टीम में शामिल हुआ था तो उस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल स्कूल जैसा था। कई सारे सीनियर खिलाड़ी थे। मुझे युवी पाजी से शुरुआत में थोड़ा डर लगता था। मैं उनके ज्यादा करीब नहीं था, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया।’ इस पर रैना ने कहा, ‘युवी पाजी काफी सपोर्टिव भी हैं।’ इस पर रोहित ने कहा, ‘हां, उन्होंने कई मौकों पर मुझे कंफर्टेबल फील कराया।’